ETV Bharat / state

RPSC RAS Syllabus 2023: आरएएस भर्ती 2023 का पाठ्यक्रम जारी, कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 8:49 PM IST

आरपीएससी की ओर से हाल ही आरएएस भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी किया गया है. अब परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है.

RPSC RAS Syllabus 2023 released, online application from July 1 to 31
RPSC RAS Syllabus 2023: आरएएस भर्ती 2023 का पाठ्यक्रम जारी, कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( प्रारंभिक एवं मुख्य ) परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जारी की गई है. अभ्यर्थी पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है.

आयोग ने 28 जून को आरएएस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. दो दिन बाद ही आयोग ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है. आयोग के सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) 2023 के लिए कुल 905 पद हैं. इन पदों में राज्य सेवाएं से 424 और अधीनस्थ सेवाएं 481 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 से 31 जुलाई तक कर सकते हैं. आरएएस परीक्षा 2023 का आयोजन सितंबर या अक्टूबर महीने में किए जाने की संभावना है.

पढ़ें: RPSC RAS Recruitment 2023: आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के 905 पदों के लिए विज्ञापन जारी

अभ्यर्थी कल से कर सकते हैं आवेदनः आरपीएससी ने 28 जून को आरएएस परीक्षा 2023 के 905 कुल पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. इन पदों के लिए अभ्यर्थी कल शनिवार 1 से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेने के बाद आवेदन करें. आयोग के मुताबिक वेबसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश विज्ञापन का ही भाग माना जाएगा.

पढ़ें: RPSC : प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022, इतिहास विषय के 1629 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

ऐसे करें आवेदनः ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आईडी में किसी भी एक आईडी प्रूफ के विवरण का इंद्राज और दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

पढ़ें: RPSC सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, साक्षात्कार के 4 दिन बाद आया रिजल्ट

जिन अभ्यर्थियों की ओर से पहले ओटीआर किया जा चुका है, ऐसे अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल से लॉगिन पर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर अपने ओटीआर नंबर, संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें. अभ्यर्थियों की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में दर्ज विवरण में संशोधन संभव नहीं होगा. इसलिए ओटीआर करने से पहले दर्ज किए गए विवरण और दस्तावेज भलीभांति से देख लें. विवरण में कोई करेक्शन है, तो करेक्शन के उपरांत ही ओटीआर पंजीयन और आवेदन फॉर्म भरें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.