ETV Bharat / state

RPSC RAS 2023 : प्री-परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के जिले आवंटन 24 सितंबर से, 3 दिन पहले प्रवेश पत्र होंगे जारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2023, 7:15 PM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री परीक्षा 2023 के लिए आवंटित एग्जाम सिटी 24 सितंबर से जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड परीक्षा के 3 दिन पहले से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

RPSC RAS 2023 Prelims Exam City
RPSC RAS 2023 Prelims Exam City

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को 905 पदों के लिए किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की सूचना 24 सितंबर से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं. प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. अभ्यर्थी को समय अंतर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा.

अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान : आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से 2 बजे तक किया जाएगा. आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के नियत समय से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच और पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है.

पढ़ें. RPSC : आऱपीएससी की अक्टूबर से दिसंबर तक दो परीक्षाएं होंगी, ये परीक्षाएं भी हैं संभावित

पैसे लेकर पास कराने के झांसे में न आएं : मेहता ने कहा कि आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मेडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में नहीं आएं. यदि कोई परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन और झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में आयोग को तुरंत सूचित करें. इस संबंध में निकटतम पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है. परीक्षा में अनुचित कृतियों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अधयुपाय) अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दंडित और चल-अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है.

पहचान के लिए यह लाएं दस्तावेज : अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. मूल आधार कार्ड नहीं होने पर विशेष परिस्थितियों में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.