ETV Bharat / state

रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड द्वितीय और राजस्व अधिकारी ग्रेड चतुर्थ की परीक्षा में जालसाजी करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 5:10 PM IST

रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड द्वितीय एवं राजस्व अधिकारी ग्रेड चतुर्थ की परीक्षा के प्रवेश पत्र में गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ राजस्थान लोक आयोग ने मामला दर्ज करवाया है.

RPSC filed case against an aspirant
राजस्थान लोक सेवा आयोग

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड द्वितीय एवं राजस्व अधिकारी ग्रेड चतुर्थ की परीक्षा के प्रवेश पत्र में जालसाजी कर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ आयोग की ओर से सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन परीक्षा के तहत विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के दौरान 13 दिसंबर, 2023 को आरोपी अभ्यर्थी के उपस्थिति पत्रक का मिलान विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न की गई फोटो और हस्ताक्षर से और आयोग के पास उपलब्ध अभ्यर्थी के ऑनलाइन रिकॉर्ड से करवाया गया.

इस जांच के दौरान अभ्यर्थी की ओर से ऑनलाइन आवेदन में अपलोड की गई फोटो, काउंसलिंग के दौरान विस्तृत आवेदन पर चस्पा की गई फोटो और परीक्षा केंद्र पर प्रस्तुत किए गए उपस्थिति पत्रक पर मौजूद फोटो में अंतर मिला. इससे अभ्यर्थी पुष्पेंद्र कुमार मीणा की ओर से परीक्षा केंद्र पर प्रस्तुत किए जाने वाले उपस्थिति पत्रक की स्टैंड फोटो को जालसाजी कर रूपांतरित किए जाने का मामला सामने आ गया. इसके साथ ही अभ्यर्थी की ओर से आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र में अंकित जन्मतिथि 1 सितंबर, 1991 में भी हेरफेर कर 1 सितंबर, 1997 कर दिया गया.

पढ़ें: राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 की काउंसलिंग शुरू

इस प्रकरण में अनुसंधान और कानूनी कार्रवाई के लिए आयोग के सहायक अनुभाग अधिकारी शिवराज की ओर से सिविल लाइंस थाने में आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ 13 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया गया है. गौरतलब है कि आयोग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 2023 में आयोजित किया गया था. इसके फलस्वरुप पात्रता जांच के लिए विज्ञापित पदों के विरुद्ध दोगुना अभ्यर्थियों की विचारित सूची 21 नवंबर, 2023 को जारी की गई थी. इसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 11 से 13 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.