ETV Bharat / state

RPSC: आरएएस प्री 2023 परीक्षा परिणाम जारी, 27 और 28 जनवरी को होगी मुख्य परीक्षा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 9:18 PM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्री परीक्षा 2023 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है. आयोग ने 19348 अभ्यर्थियों को पात्र मानते हुए उनके रोल नंबर वेबसाइट पर जारी किए हैं.

RAS Pre Result declared
आरएएस प्री परीक्षा 2023 रिजल्ट जारी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्री परीक्षा 2023 का परिणाम 19 दिन के भीतर ही जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आयोग ने विभिन्न कैटेगरी में कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. 905 पदों के लिए आरपीएससी ने आरएएस प्री परीक्षा 2023 का आयोजन किया था.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस प्री परीक्षा 2023 में सफल अभ्यार्थियों के रोल नंबर भी जारी किए हैं. मुख्य परीक्षा के लिए आयोग ने 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को पत्र मानकर उनके रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी किए हैं. बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को आरएएस प्री परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ था. परीक्षा के लिए 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 4 लाख 57 हजार 957 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा 46 जिला मुख्यालय पर 2 हजार 158 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में 67.61 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही थी.

पढ़ें : RPSC News: सहायक आचार्य भर्ती 2023 में वांछित योग्यता नहीं रखने वाले अभ्यर्थी 25 से पहले कराएं अपने आवेदन विड्रॉ

आरएएस प्री 2023 के अलावा इन परीक्षाओं की तिथि भी जारी : आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 की तिथि भी जारी कर दी है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( मुख्य ) परीक्षा 2023 का आयोजन 27 जनवरी और 28 जनवरी 2024 को होगी. इसके अलावा आयोग ने सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) की तिथि भी जारी कर दी है. ये परीक्षा 7 जनवरी 2024 को होगी. इसी तरह सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 25 फरवरी 2024 को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.