ETV Bharat / state

राजेंद्र राठौड़ बोले- कांग्रेस को अपने कल्चर और वर्कर पर विश्वास नहीं, एजेंसी के जरिए खोए जनाधार को साधने की जुगत में जुटी गहलोत सरकार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 6:39 PM IST

Rajendra Rathore attack on Congress
Rajendra Rathore attack on Congress

Rajasthan Assembly Election 2023, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न तो अपने कल्चर और न ही अपने वर्कर पर विश्वास है. यही वजह है ये सरकार चुनाव जीतने और जनता को साधने के लिए एजेंसी पर निर्भर है.

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

अजमेर. वरिष्ठ भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बुधवार को अजमेर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार पर राजस्थान को आर्थिक आपातकाल की ओर धकेलने का आरोप लगाया. राठौड़ ने कहा कि आज राज्य हाई फिजिकल स्ट्रेस में है, क्योंकि मौजूदा सरकार ने जनता के धन का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि ये सरकार खुद के महिमा मंडन में लगी है.

खोए जनाधार को पाने की जुगत में सरकार - राठौड़ बुधवार को अजमेर स्थित भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की गहलोत सरकार पर जनता के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डिजाइन बॉक्स नामक कंपनी को दो हजार करोड़ में बुक करके ये सरकार मीडिया में विज्ञापन और सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेंट देकर अपने खोए जनाधार को पाने की जुगत में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में यात्राओं के जरिए राजनीति, बीजेपी के साथ स्थानीय दलों ने भी निभाई 'परंपरा'

मोबाइल खरीद में हुआ घोटाला - राठौड़ ने कहा कि विधानसभा में सरकार की ओर से कहा गया था कि राज्य की एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को मोबाइल फोन दिया जाएगा. उसके बाद सीएम गहलोत अपनी बात से मुकर गए और 95 लाख महिलाओं को दरकिनार करके 40 लाख मोबाइल बांटने की घोषणा की और मौजूदा हकीकत यह है कि अब तक केवल 18 लाख मोबाइल ही बांटे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोबाइल खरीद में भी भारी घोटाला हुआ है, क्योंकि जो मोबाइल बांटे जा रहे हैं उसमें 2G स्पेक्ट्रम के यंत्र लगे हैं. यही कारण है कि अजमेर के वार्ड संख्या 80 में मोबाइल धू-धू कर जल गया.

अन्नपूर्णा किट में भी हुआ भ्रष्टाचार - राठौड़ ने आगे गहलोत सरकार की फूड पैकेट वितरण योजना पर भी सवाल खड़े गए. उन्होंने कहा कि फूड पैकेट वितरण योजना के तहत एक करोड़ एनएफएस पात्रों को किट बांटे गए. प्रदेश में इन फूड पैकेट के 22 सैंपल फेल हो चुके हैं और उसमें खाद्य सामग्री स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं पाई गई है. ऐसे में अन्नपूर्णा किट में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार के दो मंत्रियों के बीच इसको लेकर सिर फुटव्वल भी हुआ.

ठेकेदार ने खरीदा राजस्थान सरकार का हेलीकॉप्टर - राठौड़ ने कहा कि खाद व रसद विभाग के मंत्री ने कहा था कि ये योजना रसद विभाग की है तो वित्त विभाग के मंत्री खुद सीएम अशोक गहलोत हैं. ऐसे में उन्होंने इस योजना को सहकारिता विभाग में स्थानांतरित कर दिया और एक ही ठेकेदार को लगातार ठेका दिया जाता रहा. ऐसे में उस ठेकेदार ने इतना पैसा कमाया की वो राजस्थान सरकार का हेलीकॉप्टर तक खरीद लिया. भाजपा की सरकार बनते ही इन घोटालों की जांच कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 100 यूनिट बिजली भी दूर की कोड़ी साबित हुई. लोगों के बिजली बिल बढ़कर आए हैं. हालांकि, भाजपा ने पहले ही इसका विरोध किया था और अजमेर में 80 वार्डों में बिजली के बिलों की होली जलाई गई.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly election 2023: गहलोत का कल से चुनाव अभियान शुरू: टेंपल रन के ​जरिए सॉफ्ट हिंदुत्व का देंगे मैसेज

कांग्रेस को अपने कल्चर और वर्कर पर विश्वास नहीं - राठौड़ ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने कल्चर और वर्कर पर विश्वास नहीं है. यही वजह है कि ये सरकार एजेंसी के जरिए विज्ञापन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर राज्य की जनता को साधने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह राजस्थान की वित्तीय हालत करके ये सरकार जाएगी. वर्तमान स्थिति यह है कि हाउसिंग बोर्ड से एक हजार करोड़ सरकार ने लिए हैं. इसके अलावा आरटीडीसी की संपत्ति को लीज पर रखकर 1500 करोड़ का लोन लिया गया है. वहीं, इस सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए वेतन तक का पैसा तक नहीं है. सरकार की ट्रेजरी में पैसा नहीं होने के कारण करोड़ों रुपए की बिल अटके पड़े हैं.

वादाखिलाफी का लगाया आरोप - इधर, ओल्ड पेंशन स्कीम को केंद्र कर राठौड़ ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर जीपीएफ का लाभ कर्मचारियों को देने का वादा किया था, लेकिन उसका भी लाभ ये सरकार नहीं दे पा रही है. सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में अपनी जीडीपी का 42 प्रतिशत लोन लेकर राजस्थान की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से धाराशायी कर दिया.

राजे हैं सक्रिय - राठौड़ ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि राजे पूरी तरह से पार्टी में सक्रिय हैं. परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में भी वो मौजूद थीं. राजे पार्टी के महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं और बहुत वरिष्ठ नेता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.