ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023: युवाओं को बड़ी राहत, वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर RPSC परीक्षाओं में नहीं लगेगा आवेदन शुल्क

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 9:18 PM IST

गहलोत सरकार के इसबार के बजट में बेरोजगार अभ्यर्थियों को राहत दी गई है. इसमें RPSC परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभ्यर्थियों का आगामी परीक्षाओं (free application on One time registration) के लिए आवेदन निशुल्क कर दिया है.

Rajasthan Budget 2023
बजट में बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

बजट पर बोले युवा

अजमेर. प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट शुक्रवार को पेश किया गया. सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट में युवाओं को बड़ी राहत दी है. वहीं गहलोत के बजट के पिटारे से अजमेर के लिए नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाने की घोषणा भी की गई है. गहलोत ने अपने बजट में राजस्थान लोक सेवा आयोग को 50 करोड़ राशि का सहयोग देने की घोषणा की है.

इसके साथ ही बड़ी घोषणा आरपीएससी की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए की गई है. इसमें वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए आगामी परीक्षाओं के लिए आवेदन निशुल्क कर दिया है. इस बड़ी घोषणा के माध्यम से गहलोत ने पढ़े-लिखे युवाओं को साधने की कोशिश की है. प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में बेरोजगार युवा आवेदन करते हैं. इसमें अभ्यर्थियों को हर परीक्षा के लिए अलग से आवेदन शुल्क आरपीएससी को अदा करना होता है.

पढ़ें. Budget 2023 for Youths: CM ने की नवीन युवा नीति की घोषणा, नहीं लगेगा परीक्षा शुल्क!

एक अभ्यर्थी कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं. ऐसे में उन पर आर्थिक भार पड़ता है. गहलोत ने बजट में आवेदन शुल्क खत्म करने की घोषणा कर बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. इसके अलावा पेपर लीक प्रकरण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की घोषणा भी की गई है. इनके अलावा हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोलने को लेकर भी बजट में घोषणा की गई है जिसके लिए ढाई सौ करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं.

रोडवेज की बस यात्रा में राहत: बजट घोषणा में स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक रोडवेज बसों में यात्रा मुफ्त की गई है. वहीं स्काउट गाइड के लिए बसों में निशुल्क यात्रा की भी घोषणा की गई है.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023 For Employees: गहलोत सरकार ने तय किया प्रमोशन स्केल

आंगनबाड़ी और स्कूली बच्चों के लिए भी घोषणा:
गहलोत ने अपने बजट भाषण में स्कूली बच्चों के यूनिफार्म के लिए 560 करोड़ रुपये की भी घोषणा की है. एक से आठ तक के स्कूली बच्चों की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को भी दो सेट यूनिफॉर्म देने की घोषणा की गई है.

पुष्कर और रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत:
गहलोत ने अपने बजट भाषण में कहा कि पुष्कर उत्तर रामदेवरा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. इन श्रद्धालुओं को रोडवेज बसों के किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा अजमेर पुष्कर में अरबन हाट की भी स्थापना करने की घोषणा की गई है.

क्या कहते हैं बजट पर युवा
सीएम गहलोत ने अपने बजट में युवा बेरोजगारों को बड़ी राहत दी है. परीक्षा आवेदन शुल्क खत्म करने की घोषणा से युवाओं में खुशी है. स्थानीय युवक फरहान ने बताया कि गहलोत सरकार के इस निर्णय से बेरोजगार युवाओं का आर्थिक बोझ कम होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से बड़ी संख्या गरीब तबके से लोग आते हैं. कई अभ्यर्थी शुल्क की राशि नहीं होने के कारण कई प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन नहीं कर पाते हैं. गहलोत सरकार ने बेरोजगार युवाओं को यह बड़ी सौगात दी है. इससे युवाओं का मनोबल बढ़ेगा.

स्थानीय युवा अनुराग रायपुरिया ने बताया कि गहलोत सरकार ने आरपीएससी में वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन के लिए लगने वाले शुल्क को खत्म कर दिया है. सरकार का यह निर्णय बेरोजगार युवाओं को काफी राहत देगा. इसके अलावा सरकार ने पर्चा लीक जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. इससे नकल रोकने और पर्चा लीक जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा. जिला स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाने की घोषणा के अलावा एक लाख से अधिक भर्तियां निकालने की भी घोषणा की गई है.

Last Updated :Feb 10, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.