ETV Bharat / state

Board Exam Date Changed: 3 अप्रैल को होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं की डेट बदली

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 9:42 PM IST

Rajasthan Board exam on April 3 shifted to April 4
3 अप्रैल को होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं की डेट बदली

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 3 अप्रैल को महावीर जयंती के अवकाश के चलते इस दिन होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं को 4 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. 3 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष में राज्य सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण इस दिन पूर्व घोषित परीक्षाएं अब 4 अप्रैल मंगलवार को आयोजित होंगी.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने बताया कि 3 अप्रैल को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सेकेंडरी स्तर पर गणित और सीनियर सेकेंडरी स्तर की कंप्यूटर विज्ञान एवं इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज विषय की परीक्षा का आयोजन होना था. लेकिन इस दिन महावीर जयंती का अवकाश राज्य सरकार ने घोषित करने पर बोर्ड ने यह परीक्षा 4 अप्रैल मंगलवार को करवाने का निर्णय लिया है. संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है. बता दें कि 3 अप्रैल महावीर जयंती के दिन परीक्षा होने से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. इस बदलाव के कारण 15 लाख परीक्षार्थी प्रभावित हो रहे थे.

पढ़ें: 8th Board Exam 2023: 21 मार्च से शुरू होगी आठवीं बोर्ड परीक्षाएं, पहला पेपर अंग्रेजी विषय का, देखें पूरा टाइम टेबल

बोर्ड परीक्षा 2023 के सत्रांक कल से भर पाएंगे विद्यालय: बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के सत्रांक विद्यालय बुधवार से आगामी मार्च तक बोर्ड वेबसाइट www.rajeeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक पर निशुल्क भर सकेंगे. निर्धारित अवधि तक सत्रांत नहीं भरने अथवा भरकर लॉक करने के बाद कोई त्रुटि सुधार आगामी 6 अप्रैल तक 50 रुपए प्रति परीक्षार्थी (संपूर्ण विषय) और अधिकतम 5 हजार रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा के साथ किया जा सकेगा. इसके बाद 13 अप्रैल तक दोगुने विलंब शुल्क 100 रुपए प्रति परीक्षार्थी (संपूर्ण विषय) अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा ई-मित्र पर जमा कराकर ऑनलाइन 17 अंक भरने अथवा संशोधन किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.