ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत समाज का विरोध प्रदर्शन, जानिए मामला

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:08 PM IST

protest against Hanuman Beniwal by Rajput society in Ajmer, know details
हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत समाज का विरोध प्रदर्शन, जानिए मामला

अजमेर में आरएलपी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत समाज ने विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया. राजपूत समाज बेनीवाल की ओर से मेघराज सिंह रॉयल के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज है.

हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

अजमेर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत विकास परिषद के बैनर तले राजपूत और रावणा राजपूत समाज के लोगों ने लामबंद होकर जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. समाज के लोग बेनीवाल के बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल अभियान के तहत राजपूत समाज और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति को व्यक्तिगत टिप्पणी करने से नाराज हैं. राजपूत विकास परिषद के बैनर के माध्यम से समाज के लोगों ने सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

राजपूत विकास परिषद के बैनर तले बड़ी संख्या में राजपूत समाज और रावणा राजपूत समाज की लोग रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पहले से ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की. परिषद के सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हल्ला बोल अभियान के तहत राजपूत समाज और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति मेघराज सिंह रॉयल के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं.

पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल की टिप्पणी से आहत राजपूत समाज, कल अजमेर में करेंगे विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि राजपूत रावणा, राजपूत समेत कोई समाज के लोग प्रदर्शन में शामिल होकर हनुमान बेनीवाल की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं. समाज के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर लगाम लगाई जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. विरोध कर रहे सर्व समाज के लोग कानून में विश्वास रखते हैं. शेखावत ने कहा कि माफिया का मतलब होता है गैर कानूनी तरीके से अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने वाला गिरोह. बजरी की रॉयल्टी सरकार से ठेका लेकर सरकार को 11 हजार करोड़ का रेवेन्यू दे कर मेघराज सिंह रॉयल बजरी के ठेके चला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पहले जब बजरी के ठेके नहीं हुए थे, तो कितने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बजरी माफियाओं की ओर से कुचल दिए गए. बजरी माफियाओं के पेट में अब दर्द हो रहा है क्योंकि अब उनके अवैध बजरी के काम नहीं हो रहे. मेघराज सिंह रॉयल ने शासन और प्रशासन के साथ मिलकर बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्ती की है. मेघराज सिंह रॉयल को माफिया कहने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखें.

पढ़ेंः बेनीवाल की दो टूकः राजस्थान में बजरी माफियाओं का आतंक खत्म करवा कर ही रहेंगे

खींवसर में एवीएनएल को करोड़ों का नुकसानः मेघराज सिंह रॉयल ने कहा कि राजनीतिक संरक्षण की वजह से यह नुकसान है. क्योंकि खींवसर में एमएलए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का है. बेनीवाल सांसद हैं. संविधान से देश चलता है और उस संविधान के रक्षक सांसद होते हैं. उन्होंने कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ सरकार कार्रवाई करें अन्यथा सर्व समाज के साथ राजपूत समाज मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

पढ़ेंः बेनीवाल ने अवैध खनन को लेकर मंत्री भाटी पर लगाया आरोप, बीकानेर कलेक्ट्रेट का किया घेराव

बेनीवाल को पवित्र संस्था तक पहुंचाने की करी गलतीः राजपूत विकास परिषद के पदाधिकारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है जो सरकार के नियमानुसार बजरी ठेके संचालन कर रहे हैं. बेनीवाल ने मेघराज सिंह रॉयल पर उंगली उठाई है और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. राजपूत समाज के साथ 36 कौम के लोग उनके साथ खड़े हैं. उद्योगपति मेघराज सिंह रॉयल सरकार को 11 हजार करोड़ का राजस्व देते हैं.

उन्होंने कहा कि मेघराज सिंह रॉयल के विधिवत बजरी के ठेके ही नहीं मिट्टी, पत्थर और शराब के ठेके भी हैं. पदाधिकारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को मर्यादित भाषा में अपनी बात कहनी चाहिए. किसी के खिलाफ व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. बेनीवाल को सर्व समाज ने वोट दिया, तब वह जीते. उनमें मैं भी शामिल हूं. लेकिन आज हम दुख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.