ETV Bharat / state

अजमेर जिले की आठ सीटों पर वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2023, 4:07 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को 199 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.निर्वाचन विभाग ने वोटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसी के तहत शुक्रवार को अजमेर और धौलपुर में मतदान दलों को आज अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया.

Rajasthan assembly Election 2023
पोलिंग पार्टियां रवाना

अजमेर/धौलपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार को लोकतंत्र का उत्सव मनाया जाएगा. 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. प्रदेश में कुल 200 सीट है लेकिन करणपुर सीट से कैंडिडेट गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते अब 199 सीटों पर मतदान होगा. शनिवार को होने वाले मतदान के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टिया चुनाव से एक दिन पहले रवाना की गई है.

अजमेर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन के साथ बसों के जरिए रवाना किया गया.सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस के सशस्त्र जवान भी भेजे गए हैं.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत पोलिंग पार्टियों का अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम माखुपुरा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होने के बाद पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ निर्धारित पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें:शांतिपूर्ण मतदान के लिए 1.70 लाख जवान रहेंगे मुस्तैद, जानिए क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम

सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग: अजमेर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर शनिवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिए जिले में कुल 1938 केंद्र बनाए गए हैं. जिले की आठ विधानसभा सीटों के कुल 19 लाख 66 हजार 986 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 10 लाख 766 पुरुष और 9 लाख 66 हजार 230 महिला मतदाता शामिल है.अजमरे जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम चलाए गए हैं. वहीं निर्वाचन विभाग की ओर से भी लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई है

विधानसभा वार बूथ केंद्रों की संख्या: अजमेर जिले में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 272, मसूदा में 279, ब्यावर में 279, केकड़ी में 267, पुष्कर में 241, अजमेर उत्तर में 197, अजमेर दक्षिण में 184 मतदान केंद्र है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले में 600 केंदो पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे. इसके अलावा 900 बूथ की लाइव मॉनिटरिंग रहेगी. अजमरे में इस बार डेढ़ सौ बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है. संवेदनशील प्रत्येक बूथों पर 5 पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे. गुरुवार को प्रचार का शोर थमने के बाद जिले की आठों सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के अलावा सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया.

पढ़ें:चुनाव को लेकर कल 6 बजे तक के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 650 नाकों से होगी मॉनिटरिंग

धौलपुर में पोलिंग पार्टियां रवाना: धौलपुर में विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान दल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना किए गए. चुनाव को निष्पक्ष,भयमुक्त एवं निडर संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया राजाखेड़ा,धौलपुर,बाड़ी एवं बसेड़ी विधानसभा सीट के लिए कल वोटिंग होगी, जिसके लिए 928 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इनमें से 413 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में 8 लाख 77 हजार 682 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.