अजमेर. बहुचर्चित विक्रम शर्मा हत्याकांड के इनामी आरोपी राहुल भाट को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. आरोपी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से दबोचा गया. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को बीके कौल नगर में विक्रम शर्मा को घर के सामने वरुण चौधरी की गैंग नेगोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा था. इसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोच लिया था. जबकि छह आरोपियों पर इनाम घोषित किया था. इन मोस्ट वांटेड आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही थी.
क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉक्टर रवीश सांवरिया गांधीनगर थाना अधिकारी विजय सिंह और उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में दबिश देकर 2 हजार के इनामी आरोपी इंदिरा कॉलोनी निवासी राहुल भाट को दबोचा है. इसे गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. एसपी शर्मा ने कहा कि आरोपी राहुल वरुण चौधरी गैंग का सक्रिय सदस्य और विक्रम शर्मा को मौत के घाट उतारने के दौरान राहुल भी मौके पर मौजूद था.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: कामां में विवाहिता की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
पुलिस के सूत्रों की माने तो पिछले 4 माह से राहुल मथुरा के चौमुआ स्थित हाउसिंग सोसाइटी में फरारी काट रहा था. संभवत या उसके साथ अन्य बदमाश भी थे लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह भागने में कामयाब हो गए.