ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर अजमेर के लोगों में खुशी का माहौल

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान अजमेर के लोगों में जबरदस्त हर्षोउल्लास का माहौल नजर आया. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

Ajmer News, राम मंदिर की आधारशिला, खुशी का माहौल
राम मंदिर को लेकर अजमेर के लोगों में जबरदस्त हर्षोउल्लास का माहौल

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. वहीं, अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किए जाने पर अजमेर में जबरदस्त हर्षोउल्लास का माहौल नजर आया. यहां कहीं लोगों ने राम दरबार की आरती की तो कहीं मिठाई बांटकर और नाच-गाकर खुशियां मनाई.

राम मंदिर को लेकर अजमेर के लोगों में जबरदस्त हर्षोउल्लास का माहौल

गौरतलब है कि 500 साल के बाद वो समय आया है, जब रामजन्म भूमि पर राम मंदिर की नींव रखी गई है. करोड़ों राम भक्तों के लिए ये दिन दिवाली से कम नहीं है. अब अयोध्या में जनमानस में समाए भगवान राम का भव्य मंदिर बन सकेगा और लंबे समय से टाट में विराजमान रामलला अब भव्य मंदिर में विराजेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...42 RPS अधिकारी, 21 ASP और 21 DYSP इधर से उधर

कोरोना महामारी के बीच इस सुखद घड़ी ने लोगों में उल्लास भर दिया है. अजमेर के प्रसिद्ध आगरा गेट मंदिर के बाहर रामभक्त जुटे, जहां आतिशबाजी के बाद बैंड वादन हुआ और कई रामभक्त भाव विभोर होकर नाचने लगे. अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही राम नाम के झंडे लहराकर देश में एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया.

पढ़ें: मंत्री कल्ला का BJP को जवाब, बोले- सरकार 'बाड़े में बंद' नहीं, सभी मंत्री निपटा रहे काम

इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना की. मौके पर संबंधित थाना पुलिस भी मौजूद रही, जो बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का ऐलान करती रही. नया बाजार और गंज व्यापार एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की.

भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इस दौरान पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर पीएम मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान 9 शिलाओं की पूजा की गई और पीएम मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया. भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.