ETV Bharat / state

पत्थरों के नीचे दबने से श्रमिक की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 3:32 PM IST

अजमेर के किशनगढ़बास में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां खनन करते समय एक मजदूर की पत्थरों में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद चार जेसीबी मशीनों की सहायता से मृतक का शव बाहर निकाला.

पत्थर में दबने से मजदूर की मौत, Worker dies due to buried in stone
पत्थरों के नीचे दबने से श्रमिक की दर्दनाक मौत

किशनगढ़बास (अजमेर). क्षेत्र के हरमाड़ा रोड थर्ड फेस स्थित एक पहाड़ी पर पत्थरों का खनन करते समय एक मजदूर की पत्थरों में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद बाकी मौजूद मजदूर मौके से भाग निकले. वहीं कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद चार जेसीबी मशीनों की सहायता से मृतक का शव बाहर निकाला.

पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- राजस्थान ने वैक्सीन लगवाने में रचा इतिहास

मृतक श्रमिक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को किशनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिसोदिया ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए और खनन विभाग से रिपोर्ट भी मांगी है. बताया जा रहा है कि पत्थर की खान से अवैध खनन काफी समय से जारी है.

जानकारी के अनुसार कुछ मजबूर पहाड़ी पर खनन कर पत्थर निकाल रहे थे, इस दौरान पत्थर अचानक ढ़ह गए और इसमें एक मजदूर दब गया. हादसे के बाद अन्य मजदूर मौके से भाग छूटे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पत्थर हटाकर मजदूर को बाहर निकाला.

आसपास में मजदूर की शिनाख्ती के लिए प्रयास किए गए, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. बाद में शव को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्षेत्रवासियों ने बताया कि कि इस पहाड़ी को लोगों ने अवैध रूप से खनन कर खड्डा बना दिया, लेकिन कोई रोका टोकी नहीं हुई. इसको लेकर लोगों की ओर से स्थानीय प्रशासन और खनिज विभाग को शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी ने की ब्यूटी पार्लर संचालिका को जिंदा जलाने की कोशिश, वसुंधरा और शेखावत ने सरकार को घेरा

दुखद हादसे के बाद मौके पर पहुचे उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सूचना मिलने पर मृतक का शव बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. शिनाख्ती के लिए प्रयास किए जा रहे है. खनन वैध है या अवैध, माइनिंग विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है. अगर अवैध खनन हो रहा है तो कार्रवाई करेंगे और साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में अवैध खनन नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.