ETV Bharat / state

आरपीएससीः आरएएस प्री परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 9:35 PM IST

आरएएस प्री परीक्षा 2023 के आवेदन में 17 से 26 अगस्त तक संशोधन किया जा सकेगा. संशोधन के लिए 500 रुपए का शुल्क चुकाना होगा.

Online correction in application of RAS Pre 2023 from 17 to 26 August, 2023
आरपीएससीः आरएएस प्री परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 में संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है. आयोग के अनुसार 17 से 26 अगस्त, 2023 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि और जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे.

आयोग सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर, 2023 को होगा. मेहता ने बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया गया है. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. उन्होंने बताया कि विज्ञापन की शर्तें पूर्व के अनुसार ही रहेंगी. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं होगा.

पढ़ें: आरपीएससी : RAS 2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

शुल्क एवं प्रक्रियाः आयोग सचिव मेहता ने बताया कि संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ईमित्र, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा करवाना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा.

पढ़ें: RPSC RAS 2023 : 905 पदों के लिए 6 लाख से अधिक ने किया आवेदन, अक्टूबर में परीक्षा संभावित

इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625, 7340557555 पर भी संपर्क किया जा सकता है. गौरतलब है कि आरएसएस भर्ती परीक्षा 2023 में राज्य सेवाओं के लिए 424 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पदों पर भर्ती होनी है. आयोग ने 28 जून, 2023 को विज्ञापन जारी किया था. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.