ATM loot in Ajmer : पुलिस सुअर चोर पकड़ने दौड़ी, पीछे से 31 लाख कैश से भरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश

ATM loot in Ajmer : पुलिस सुअर चोर पकड़ने दौड़ी, पीछे से 31 लाख कैश से भरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश
अजमेर के अरांई थाना क्षेत्र में बदमाश एटीएम उखाड़ ले (Miscreants uprooted ATM in Ajmer) गए. एटीएम में करीब 31 लाख 60 हजार कैश था. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
अजमेर. जिले के अरांई थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौराहे पर लगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़ने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में करीब 31 लाख से ज्यादा कैश था. पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित किया है.
एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान ने बताया कि एटीएम लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सोमवार देर रात को 7-8 नकाबपोश बदमाश कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए. उन्होंने एमटीएम में घुसते ही पहले सीसीटीवी पर स्प्रे किया और लाइट बंद कर दी. इसके बाद एटीएम को कैंपर गाड़ी से बांधा और मशीन उखाड़कर गाड़ी में रखकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों की इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना अधिकारी गुमान सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
पढ़ें. Ajmer Crime news : शातिरों ने तकनीकी छेड़छाड़ कर एटीएम से उड़ाए 6.66 लाख रुपए, मामला दर्ज
एटीएम में था 31 लाख से अधिक कैश : बैंक अधिकारियों ने जांच के बाद बताया कि एटीएम में करीब 31 लाख 60 हजार रुपए कैश था. पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों की तलाश के लिए स्पेशल और साइबर टीम का गठन किया है. पुलिस के हाथ घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज लगा है. इसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों की धर पकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी भी की गई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सुअर चोरों को पकड़ने के चक्कर में एटीएम में लूट : जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में सुउर चोरों का आतंक है. घटना से कुछ देर पहले तक पुलिस मौजूद थी. इसी दौरान स्टेट बैंक के पास एक लग्जरी कार आकर रुकी. पुलिस की जीप को देखकर लग्जरी कार में सवार व्यक्ति फरार हो गए. इसपर पुलिस ने भी उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया. पुलिस के जाते ही पीछे से नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम बूथ को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया.
