ETV Bharat / state

ऊंची कीमत पर दूध बेच रहे दुकानदार की दादागिरी, अधिकारियों को दी धमकी-पांच मिनट में सभी अधिकारियों का ट्रांसफर करवा दूंगा

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 9:35 AM IST

केकड़ी में एक डेयरी संचालक की दादागिरी का मामला सामने आया है. जिसमें ऊंचे दामों पर दूध बेचने की शिकायत पर डेयरी संचालक पर प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने गए तो संचालक ने अधिकारियों को ट्रांसफर कराने की धमकी दी.

Kekri news, अजमेर हिंदी न्यूज
केकड़ी में कार्रवाई करने गए अधिकारी को धमकी

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में जनअनुशासन पखवाड़ के तहत बुधवार को तहसीलदार राहुल पारीक ने कार्रवाई की. जिसके तहत उन्होंने अजमेर रोड पर एक दूध डेयरी को सीज किया. डेयरी संचालक ने कालाबाजारी करने की बात पर ऊंचे दामों पर ही दूध बेचने की बात प्रशासन को कह डाली. यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारियों को उसने धमकाते हुए कहा कि सभी अधिकारियों का स्थानांतरण करा दूंगा.

केकड़ी में कार्रवाई करने गए अधिकारी को धमकी

जानकारी के अनुसार अजमेर रोड पर दूध डेयरी संचालक ऊंचे दामों पर दूध बेच रहा था. जिसकी शिकायत पर मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और डेयरी संचालक को तय कीमत पर ही दूध बेचने के लिए निर्देशित किया गया लेकिन इसी दौरान डेयरी संचालक ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानांतरण कराने की धमकी दी गई. जिस पर प्रशासनिक अधिकारी भड़क गए और तुरंत कार्रवाई की. हालांकि, डेयरी संचालक मौके से भाग गया और बाद में पुलिस ने डेयरी संचालक की तलाशी की. बुधवार को दोपहर 11 बजे बाद पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह, तहसीलदार राहुल पारीक, नायब तहसीलदार, कार्तिकेय लाटा और कार्यवाहक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ मय पुलिस जाब्ते के शहर में निकले. इस दौरान अजमेर रोड पर नाकाबंदी लगाकर बेवजह शहर में घूम रहे लोगों के चालान काटे गए. साथ ही बाजार परिसर में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों की के चालान काटने की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें. अजमेर : रिश्वतखोर ग्रामीण विकास अधिकारी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. ऐसे में लोगों से काफी समझाइश की गई. उसके बावजूद गाइडलाइन के पालना नहीं की जा रही है. ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा, जिससे गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी.

Last Updated : Apr 29, 2021, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.