ETV Bharat / state

पुष्कर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व MICE सेंटर, पर्यटन को लगेंगे पंख

author img

By

Published : May 19, 2023, 5:32 PM IST

राजस्थान में 525 करोड़ की लागत से नौ स्थानों पर पर्यटन विभाग गोल्फ कोर्स और एमआईसीई सेंटर बनवाएगा. वहीं, पुष्कर के कानस और होकरा में इसके लिए जमीन चिह्नित करने काम शुरू हो गया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ (International level golf course to be built) ने दी.

International level golf course,  International level golf course to be built
पुष्कर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स .

अजमेर. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 525 करोड़ की लागत से 9 स्थानों पर पर्यटन विभाग गोल्फ कोर्स और एमआईसीई (मीटिंग इंसेंटिव कॉन्फ्रेंस एंड एग्जिबिशन) सेंटर बनवाएगा. इसी क्रम में पुष्कर के कानस और होकरा में जमीन चिह्नित करने काम शुरू हो गया है. यहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन जगहों पर जमीन देखी गई है. वहीं, स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों से भी गोल्फ कोर्स व एमआईसीई के लिए जमीन देने को लेकर चर्चा हुई है. इसकी जानकारी शुक्रवार को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने दी.

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में 9 स्थानों पर गोल्फ कोर्स और एमआईसीई सेंटर बनाए जाएंगे. इसके निर्माण में 525 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 स्थानों पर गोल्फ कोर्स बनने हैं. जबकि चार जगहों पर एमआईसीई सेंटर बनेंगे. जोधपुर और अजमेर एकमात्र ऐसा शहर है, जहां दोनों ही प्रोजेक्ट एक साथ होंगे. जबकि अन्य शहरों को 1-1 प्रोजेक्ट दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक गोल्फ कोर्स पर 25 करोड़ और प्रत्येक एमआईसीई सेंटर के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें - मिनी पुष्कर पर प्रशासन ध्यान दे तो बन सकता है पर्यटन स्थल

साथ ही सरकार से इन प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिलने के बाद कानस में एमआईसीई सेंटर के लिए 6 हैक्टेयर की जमीन पुष्कर के होकरा और 12 हेक्टेयर जमीन गोल्फ कोर्स के लिए कानस गांव में चिह्नित की है. वहीं, सीएम का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होने के कारण प्रशासन भी इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में तत्परता से लग गया है. शुक्रवार को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही दोनों ही प्रोजेक्ट के लिए चिह्नित भूमि का अवलोकन किया.

इस दौरान राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर सीएम गहलोत के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में अजमेर और पुष्कर के लिए कई सौगातें दी हैं. जिनमें प्रमुख रूप से एमआईसीई और गोल्फ कोर्स की सौगात है. पुष्कर में इन दोनों ही प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू होने जा रहा है और इसके लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गई है. उन्होंने आगे बताया कि पुष्कर में 25 एकड़ में 18 होल के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स बनने जा रहा है. जिसका बजट भी जारी हो गया है.

पुष्कर में पर्यटन को लगेंगे पंख - राठौड़ ने कहा कि पुष्कर विकास प्राधिकरण का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने ने कहा कि पुष्कर ब्रह्मा मंदिर, सरोवर में गंदे पानी को रोकने के काम के साथ ही घाटों के निर्माण और गोल्फ कोर्स के अलावा एमआईसीई का काम अपने आप में अभूतपूर्व है. इससे पुष्कर में तेजी से पर्यटन को पंख लगेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.