ETV Bharat / state

गुलाबचंद कटारिया केकड़ी में भरा कार्यकर्ताओं में जोश, कहा-चंद दिनों की मेहमान है गहलोत सरकार

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:50 PM IST

केकड़ी में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान कटारिया ने जमकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीट पाने के लिए कांग्रेस के नेता स्वयं लुकाछिपी का खेल खेलते हैं और आरोप भाजपा पर मंढ़ते हैं. ये सरकार चंद दिनों की मेहमान है.

गुलाबचंद कटारिया, Kekri news
गुलाबचंद कटारिया का केकड़ी दौरा

केकड़ी (अजमेर). नगर पालिका चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाचंद कटारिया ने शुक्रवार को केकड़ी पहुंचे, जहां कटारिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली के साथ स्वागत किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

गुलाबचंद कटारिया का कांग्रेस पर जुबानी हमला

गुलाबचंद कटारिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश को लुटने वालों का गिरोह है. कांग्रेस के शासनकाल में करोड़ों रुपए के दर्जनों घोटाले हुए है. जिनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता फिलहाल जमानत पर बाहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370, तीन तलाक कानून, राम मंदिर बनाने सहित ऐतिहासिक काम किए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की गई है. इसलिए कांग्रेस को तकलीफ होती है. कांग्रेस अपने कर्मों से चुनाव हारी है. लोकसभा चुनाव में जब भाजपा से एक चायवाला प्रधानमंत्री बनने लगा तो कांग्रेस ने कहा कि चायवाला कोई प्रधानमंत्री बन सकता है. कांग्रेस का दांव उल्टा पड़ा और जनता ने सोच लिया कि कांग्रेस क्यों किसी गरीब और मजदूर को प्रधानमंत्री नही बनने देती. इस पर जनता ने कांग्रेस पर तमाचा मारते हुए एक चायवाले को प्रधानमंत्री बनाया.

बीजेपी देश के लिए करती है काम, पेट के लिए नहीं

गुलाबचंद कटारिया ने आगे कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह पिछले लोकसभा चुनाव में गली-गली में शोर है, चौकीदार है के नारे पर जनता ने नाराज होकर कांग्रेस की लुटिया डुबो दी. उन्होंने कहा कि भाजपा देश के लिए काम करती है, पेट के लिए नहीं. 54 साल में कांग्रेस ने किसानों के साथ गलत किया. आज देश में हर चीज की कीमत तय है लेकिन किसान की फसल की नहीं. जब किसानों के दर्द को देखकर भाजपा ने किसानों के हित का कानून बनाया. जिससे किसानों की फसल को उसकी कीमत मिल सके, इस पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है.

यह भी पढ़ें. पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राम मन्दिर पर कांग्रेस ने सदैव की तुष्टिकरण की नीति

राहुल गांधी और राजस्थान कांग्रेस पर भी जुबानी हमला

उन्होने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि गिनती बोलने से कर्जा माफ नहीं होता, कांग्रेस ने वादा कर सिर्फ सता हासिल की है. बेरोजगारों के साथ कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आ गई लेकिन बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिल रहा है. राजस्था सरकार ने कटारिया ने कहा कि दो साल में एक कौड़ी का काम नहीं कराया है. वसुंधरा सरकार में प्रत्येक ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए के काम कराए गए.

रघु शर्मा को भी किया कटाक्ष

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सीट पाने के लिए कांग्रेस के नेता स्वयं लुकाछिपी का खेल खेलते हैं और आरोप भाजपा पर मंढ़ते हैं. ये सरकार चंद दिनों की मेहमान है. काटरिया यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने चिकित्सा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बना दिया तो मंत्रीमंडल विस्तार में केकड़ी के मंत्री की छुट्टी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें. Exclusive: PM नरेंद्र मोदी जिसके भले की बात करें समझो उसकी बर्बादी तय है: कॉमरेड अमराराम

कटारिया ने केकड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर छापामार कार्रवाई पर कहा कि कांग्रेस जितने छापे मारेगी, उतनी ही तेज रफ्तार से कांग्रेस पालिका से ऑल आउट होगी. पंचायत चुनाव में जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया है. कांग्रेस लोगों को खरीदकर बोर्ड बनाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.