ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : सचिन पायलट बोले- वसुंधरा सरकार पर लगाए आरोप की जांच क्यों नहीं करवा रहे सीएम, जनता सब जानती है

author img

By

Published : May 11, 2023, 6:14 PM IST

Updated : May 11, 2023, 7:39 PM IST

गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर से जन संघर्ष पद यात्रा का आगाज कर दिया है. इससे पहले जनसभा में पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत ने भी सत्ता में आने से पहले वसुंधरा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, लेकिन अब वे जांच क्यों नहीं करवा रहे ?

Sachin Pilot Targets CM Ashok Gehlot
सचिन पायलट की पद यात्रा

सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा शुरू.

अजमेर. गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर से जन संघर्ष पद यात्रा का आगाज गुरुवार को कर दिया है. इससे पहले सचिन पायलट ने जयपुर रोड स्थित सुभाष उद्यान के समीप जनसभा को संबोधित किया. यहां पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठाकर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. पायलट ने कहा कि सत्ता में आने से पहले उनके साथ अशोक गहलोत ने भी वसुंधरा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. अब सत्ता में आने के बाद उन आरोपों की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं? वहीं हेमाराम चौधरी का पक्ष लेते हुए जाट समाज को भी साधने की कोशिश की.

सरकार को कटघरे में खड़ा कियाः तेज चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़े के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर से जयपुर के लिए कूच कर दिया. इससे पहले पायलट ने पीसीसी के पूर्व सचिव महेंद्र सिंह रलावता के फार्म हाउस पर जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सचिन पायलट ने विपक्ष की तरह अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया. पायलट ने कहा कि 2013 में 20 से 25 सीटें कांग्रेस को मिली थीं, जबकि आजादी के बाद से पहली बार भाजपा के विधायक सबसे अधिक जीते थे. 163 विधायकों के साथ भाजपा बहुमत में आई थी. 2013 से 2018 तक विपक्ष में रहते हुए वसुंधरा सरकार के कई घोटाले और भ्रष्टाचार के खुलासे हुए. उस वक्त मैं प्रदेश अध्यक्ष था.

पढ़ें. Rajasthan : अजमेर से सचिन पायलट की पद यात्रा की शुरुआत, बोले- ये किसी व्यक्ति के नहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम लोग वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे. वसुंधरा के कार्यकाल में बजरी, शराब, जमीन और खनन घोटाले हुए. पायलट ने आरोप लगाए कि 40 हजार करोड़ का खनन घोटाला हुआ. उस वक्त मामला उठाया गया तो लीज कैंसिल कर दी गई, लेकिन लीज कैंसिल करने से अपराध कैंसिल नहीं होता. पायलट ने कहा कि सीबीआई, सीवीसी जांच की मांग की गई, दिल्ली भी गए और उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी. सत्ता से पहले वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोल रहे कांग्रेस के नेताओं पर जनता ने विश्वास किया. अशोक गहलोत भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वालों में शामिल थे.

पायलट बोले जुबान की कीमत होती हैः पायलट ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं ने वसुंधरा सरकार पर जो आरोप लगाए थे उस पर जनता ने विश्वास किया तब कांग्रेस को बहुमत मिला. ऐसे में कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए, अन्यथा जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का साढ़े चार वर्ष का समय बीत गया, तब मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन आरोपों की जांच के लिए आग्रह किया था जो सत्ता में आने से पहले वसुंधरा सरकार पर लगाए थे. 1 वर्ष तक मैं मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखता रहा, उसके बाद 1 दिन का मौन रहकर अनशन किया. पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि जुबान की कीमत होती है.

मेरे परिवार पर एक फूटी कौड़ी का आरोप नहींः उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि 23 वर्ष राजनीति जीवन को हो गए हैं. इस दौरान वह सांसद, केंद्रीय मंत्री, उप मुख्यमंत्री रहे. पायलट ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय पायलट कई बार केंद्रीय मंत्री रहे. उनकी माता रमा पायलट सांसद और विधायक रहीं. 45 वर्षों से उनका परिवार राजनीति में सक्रिय रहा, लेकिन हमारी ईमानदारी और निष्ठा पर विरोधियों ने भी कभी उंगली नहीं उठाई. पायलट ने कहा कि मुझपर क्या मेरे परिवार पर एक फूटी कौड़ी का आरोप नहीं लगा.

पढ़ें. Rajasthan Politics : गहलोत बोले- मैंने राजनीति में किसी को पानी नहीं पिलाया, लाइन काटने के बजाए बड़ी लाइन खींचो

जाट समाज को साधने की कोशिशः सचिन पायलट ने हेमाराम चौधरी के माध्यम से जाट समाज को भी साधने की कोशिश की है. अजमेर जिला जाट और गुर्जर बाहुल्य है. अपने संबोधन में पायलट ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हेमाराम चौधरी इंदिरा गांधी के जमाने से हैं. उस दौर में वह जेल भी गए. 6 बार विधायक और मंत्री भी बने. हेमाराम चौधरी ने अपने स्वर्गीय बेटे की याद में अपनी 100 करोड़ की जमीन जनता को दान कर दी. उन पर भी आरोप लगाए गए हैं. पायलट ने कहा कि राजनीति में जनता सब जानती है, यह बातें मीडिया में आए या न आए.

नौजवानों को भी साधाः सचिन पायलट ने कहा कि नौजवानों के बेहतर भविष्य और बेहतर राजस्थान के लिए जन संघर्ष पद यात्रा को सहयोग सभी जाति, धर्म और समाज के लोगों का मिलेगा. उन्होंने कहा कि लाखों नौजवानों का भरोसा तभी कायम हो सकता है जब पेपर लीक मामले में सरकार प्रभावी कार्रवाई करे. पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि पेपर लीक प्रकरण में शामिल एक आरोपी के किराए के मकान पर बुलडोजर चलाया गया तो आरपीएससी के मेंबर को पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया, उसके मकान पर बुलडोजर क्यों नहीं चला?

पढ़ें. मुख्यमंत्री पैसे लेने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करें या फिर जनता से माफी मांगे-शेखावत

मंच पर नहीं दिखे यह नेताः अजमेर जिले से सचिन पायलट पूर्व सांसद रह चुके हैं. ऐसे में अजमेर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सचिन पायलट की सीधी पकड़ है. पिछले चुनाव में पायलट से कांग्रेस टिकट पाकर उपकृत हुए स्थानीय नेताओ में पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी मौजूद रहे. वहीं निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन और कांग्रेस के कुछ पार्षद मौजूद रहे. मंच पर बड़े नेताओं में पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी और जयपुर नगर निगम की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल उपस्थित रहीं.

नहीं आए डॉ. रघु शर्मा और पारीकः अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. रघु शर्मा को लेकर चर्चा थी कि वह सचिन पायलट की जनसभा में जरूर आएंगे. दरअसल डॉ. रघु शर्मा अजमेर में सीएम अशोक गहलोत के महंगाई राहत कैंप के अवलोकन कार्यक्रम में भी नहीं आए थे. इधर मसूदा से विधायक राकेश पारीक सचिन पायलट के सबसे भरोसेमंद और करीबी माने जाते हैं, लेकिन विधायक पारीक भी जनसभा में नजर नहीं आए. इनके अलावा पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और पुष्कर से पूर्व विधायक नसीम अख्तर भी नदारद रहीं. संबोधन के बाद पायलट ने उपस्थित लोगों से भारत माता के जयकारे लगवाए. चर्चा रही कि भारत माता के जयकारे के साथ पायलट ने सोनिया गांधी और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगवाए?

Last Updated : May 11, 2023, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.