ETV Bharat / state

तेजा दशमी के मौके पर मेले का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 9:51 AM IST

अजमेर में तेजा दशमी पर मेला का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान के दर्शन कर पूजा-पाठ की. वहीं कई स्थानों पर गाजे-बाजे के साथ में पूर्व संध्या पर भजन का भी आयोजन किया गया.

fair organized ajmer, teja dashami in ajmer, तेजा दशमी अजमेर, मेला का आयोजन

अजमेर. तेजा दशमी के पावन मौके पर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी लोक देवता तेजाजी का मेला धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. तेजाजी के स्थान पर नारियल और अगरबत्ती फूलमाला चढ़ाकर, खीर चावल, चूरमे और पुए पकवान का भोग लगाया गया.

अजमेर में तेजा दशमी पर मेले का आयोजन

यह सिलसिला देर रात रात को 12 बजे तक जारी रहा. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तेजा दशमी के मौके पर भोग लगाते हुए जयकारे लगाए. तेजाजी युवा मंडल खटीक समाज बड़ा धड़ा के तत्वाधान में उसरी गेट पर मेले का आयोजन किया गया. साथ ही ध्वजा भी खटीक समाज द्वारा तेजाजी मंदिर पर पेश की गई. मेला संचालक राजेंद्र गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया की बड़े हर्षोल्लास के साथ हर साल की भांति इस साल भी तेजा दशमी पर मेले का आयोजन किया गया है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे और उन्होंने भगवान का दर्शन किया.

यह भी पढ़ें. अजमेर: चॉकलेट गजानन बने आकर्षण का केंद्र

वहीं मंदिर पहुंचे लोगों ने तेजाजी के स्थान पर नारियल, माला, अगरबत्ती चढ़ाई. कई स्थानों पर गाजे-बाजे के साथ में पूर्व संध्या पर भजन का भी आयोजन किया गया. घरों में इस मौके पर चूरमा बाटी और खीर बनाकर तेजाजी को भोग लगाया गया. मेले में बच्चें-बड़े सभी लोगों ने तेजा दशमी के मौके पर मंदिर में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया. साथ ही सभी कार्य सुख-शांति से परिवार में पूर्ण होने की कामना की.

Intro:अजमेर /तेजा दशमी के पावन मौके पर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी लोक देवता तेजाजी का मेला धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तेजाजी के स्थान पर नारियल और अगरबत्ती फूलमाला चढ़ाकर ,खीर चावल ,चूरमे ,पुए पकवान का भोग लगाया गया


Body:यह सिलसिला देर रात रात को 12 बजे तक जारी रहा जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तेजा दशमी के मौके पर भोग लगाते हुए जयकारे लगाए जहां तेजाजी युवा मंडल खटीक समाज बड़ा धड़ा के तत्वाधान में उसरी गेट पर मेले का आयोजन किया गया जहां ध्वजा भी खटीक समाज द्वारा तेजाजी मंदिर पर पेश की गई

मेला संचालक राजेंद्र गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया की बड़ी हर्षोल्लास के साथ इस वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेजा दशमी पर मेले का आयोजन किया गया है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे और उन्होंने दर्शन किए


Conclusion:मंदिर पहुंचे लोगों ने तेजाजी के स्थान पर नारियल माला गर्भवती चढ़ाई वहीं कई स्थानों पर गाजे-बाजे के साथ में पूर्व संध्या पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया घरों में इस मौके पर चूरमा बाटी वह खीर बनाकर तेजाजी को भोग लगाया गया , मेले में क्या बच्चा क्या बड़ा क्या छोटा क्या बड़ा और क्या जवान सभी लोगों ने तेजा दशमी के मौके पर मंदिर में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया और सभी कार्य सुख शांति से परिवार में पूर्ण होने की कामना की है


बाईट-राजेन्द्र गहलोत संचालक मेला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.