ETV Bharat / state

gas cylinder explosion in Kekri : गैस वेल्डिंग की कर्बाइड टंकी फटने से एक बुजुर्ग की मौत

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 3:08 PM IST

केकड़ी में गैस वेल्डिंग की कर्बाइड टंकी फटने से एक बुजुर्ग की मौत हो (gas cylinder explosion in Kekri) गई.

gas cylinder explosion in Kekri, Kekri news
केकड़ी में गैस सिलेंडर फटा

केकड़ी (अजमेर). शहर में धमाके के साथ गैस वेल्डिंग की कार्बाइड टंकी (one died in gas cylinder explosion in Kekri) फटने से अफरातफरी मच गई. टंकी फटने से दुकान पर बैठे एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना मिलते ही केकड़ी शहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

ब्यावर रोड चौराहे पर एक वेल्डिंग की दुकान है. गैस बनाने के लिए कार्बोइड टंकी का इस्तेमाल किया जाता है. सोमवार को वेल्डिंग करते समय अचानक धमाके के साथ टंकी फट गई. टंकी फटने से मौके पर अफरातफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अधिक प्रेशर होने के कारण टंकी फटी है. टंकी फटने से पास में स्थित दातार कबानी वर्क शाॅप के बाहर बैठे दुकान मालिक अजमेरी गेट निवासी 60 वर्षीय सुलेमान अली पुत्र मुस्ताक अली गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें. Jodhpur Discom Theft Case: जोधपुर डिस्कॉम के AEN के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

घायल को एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया गया कि मृतक बुजुर्ग रोजाना अपने पुत्र की दुकान दातार कबानी वर्क शाॅप पर आ जाता था. हादसे से पहले वह अपने साथियों के साथ दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था. इसी दौरान गैस वेल्डिंग की कार्बाइड टंकी जोर से फटी. टंकी फटने से लोहे का एक टुकड़ा उछलकर बुजुर्ग को लग गया. जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. सिटी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.