ETV Bharat / state

पुष्कर में सीएम भजनलाल ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना, कहा-इंदिरा रसोई में हुए घोटाले की करेंगे जांच

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 8:11 PM IST

पुष्कर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई में हुए घोटाले की सरकार जांच करवाएगी.

CM on Indira Rasoi Scheme
इंदिरा रसोई पर सीएम भजनलाल का हमला...

इंदिरा रसोई पर सीएम भजनलाल का हमला...

अजमेर. मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार ब्रह्मा की नगरी पुष्कर बुधवार को आए. उन्होंने यहां गांव गनाहेड़ा में भारत विकास संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया. शिविर में सीएम भजनलाल शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पेपर लीक, भ्रष्टाचार, योजनाओं के नाम बदलने, इंदिरा गांधी रसोई को लेकर विगत गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोगों से अपील भी की है कि प्रधानमंत्री की 17 योजनाओं से अपने आसपास वंचित लोगों को भी लाभ दिलाने का प्रयास करें. शिविर के बाद कम भजनलाल शर्मा पुष्कर के पवित्र सरोवर स्थित ब्रह्म घाट पहुंचे जहां उन्होंने पुष्कर राज की विधिवत पूजा अर्चना की. उसके बाद जगत पिता ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए.

भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, इस उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के आयोजन किया जा रहे हैं. इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में किसानों को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी किसानों के लिए चिंतित रहते हैं. यही वजह है कि महिला किसानों के लिए उन्होंने किसान निधि की राशि 6 से बड़ा कर 12 हजार कर दी है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग की बैठक में भी कहा गया है कि रबी की फसल के लिए किसानों को पानी की जरूरत होती है, ऐसे में किसानों को बिजली उपलब्ध होनी चाहिए.

पढ़ें: भजनलाल सरकार ने बदला इंदिरा रसोई का नाम, अब श्री अन्नपूर्णा रसोई होगा नाम

कांग्रेस पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया है. सरकार बनते ही सबसे पहले पेपर लीक प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई. उन्होंने कहा कि नकल करने और करने वालों को यह कितना महंगा पड़ेगा, यह अब उन्हें पता चलेगा. उन्होंने कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ भी सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं. किसी भी सूरत में राजस्थान में संगठित अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस के योजनाओं के नाम बदलने के आरोप पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी भगवान को मानने वाली पार्टी है. बीजेपी की पिछली सरकार में अन्नपूर्णा रसोई योजना बनाई गई थी. कांग्रेस सरकार में उसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी रसोई कर दिया गया. यानी योजना का नाम बदलने का काम कांग्रेस सरकार करती आई है. अन्नपूर्णा रसोई में 400 ग्राम खाद्य सामग्री मिला करती थी, जिसको बढ़ाकर अब 600 ग्राम कर दिया गया है. अन्नपूर्णा रसोई में बाजरे का खिचड़ा, बाजरे, मक्का और रागी की रोटी भी मिलेगी. ताकि लोगों को पौष्टिक आहार मिले और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सके.

पढ़ें: उदयपुर में सीएम भजनलाल, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर बोला हमला

इंदिरा रसोई योजना में हुआ घोटाला: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार में इंदिरा रसोई में घोटाला होने का भी आरोप लगाया है. सीएम शर्मा ने कहा कि सरकार मामले की जांच करवाएगी कि कैसे प्रतिदिन 100 से 200 लोग इंदिरा रसोई में भोजन कर रहे थे. त्योहार पर भी यही संख्या दर्शायी गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार की भी जांच होगी.

पढ़ें: भजनलाल सरकार ने बदला गहलोत सरकार का एक और आदेश, सीबीआई को जांच के लिए नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति

पुष्कर राज की की पूजा, ब्रह्मा मंदिर में के दर्शन: मुख्यमंत्री शिविर के बाद ब्रह्म घाट पर पहुंचे. जहां पहले से ही सीएम के आगमन को लेकर सजावट की गई थी. पुष्कर तीर्थ पुरोहित संघ की ओर से ब्रह्म घाट पर सीएम का स्वागत सत्कार किया गया. यहां विधिवत रूप से पुष्कर राज्य की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक सीएम भजन लाल शर्मा ने कर देश और प्रदेश में खुशहाली, उन्नति की कामना की. यहां से सीएम ब्रह्मा जी के मंदिर पहुंचे. इसके बाद सीएम भांडावास के लिए रवाना हुए, जहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे.

इससे पहले पुष्कर से विधायक और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, सांसद भागीरथ चौधरी, देवी शंकर भूतड़ा ने हेलीपैड पर सीएम भजन लाल का स्वागत किया. गनाहेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सीएम पहुंचे. शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगाई गई प्रत्येक स्टॉल का सीएम ने अवलोकन किया. साथ ही अधिकारियों से योजनाओं और लाभार्थियों के बारे में चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.