ETV Bharat / state

अजमेर में मनाया गया क्रिसमस का पर्व, चर्च में हुई प्रार्थना सभाएं और धार्मिक रस्में

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 11:46 AM IST

दुनिया भर में मसीही समाज के लिए आज का दिन सबसे विशेष और बड़ा है. अजमेर में (Christmas spirit in Ajmer) भी सभी चर्चों में देर रात प्रार्थना सभाएं हुई. साथ ही कैरोल गाए गए. प्रभु यीशु का सब ने मिलकर स्वागत किया.

Christmas spirit in Ajmer
अजमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व

अजमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व

अजमेर. देश और दुनिया में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. धार्मिक पर्यटन नगरी अजमेर भी इसमें पीछे (Christmas spirit in Ajmer) नहीं है. अजमेर की सभी प्राचीन चर्चों में प्रभु यीशु के आगमन पर उनका स्वागत किया गया. देर रात शहर के प्रमुख चरणों में प्रार्थना सभाएं हुई. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लग कर क्रिसमस की शुभकामनाएं और बधाई दी. सुबह भी चर्च में नए कपड़ों में सजे धजे लोग परिवार समेत प्रार्थना के लिए पहुंचे.

मसीह समाज के लोगों ने देश और दुनिया में अमन शांति और प्रेम के लिए प्रार्थना (Christmas Festival Celebrated With Enthusiasm in Ajmer) की. इस दौरान कोराना में बिछड़ चुके लोगों को भी याद किया गया. चर्च में धार्मिक परंपराएं निभाई गई. इस मौके पर कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोग भी क्रिसमस की खुशियों में शामिल हुए.

कब्रिस्तान पहुंचकर पूर्वजों को किया याद : क्रिसमस पर चर्च में प्रार्थना सभा के बाद लोगों ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने दिवंगतों की कब्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें याद किया. साथ ही प्रार्थना की.

एक दूसरे के घर जाकर मनाएंगे खुशियां : धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के बाद प्रभु यीशु की जन्म की खुशियां लोग एक दूसरे के घर जाकर मनाएंगे. इसके लिए लोगों ने विशेष तैयारियां भी कर रखी है. मेहमानों की आवभगत के लिए केक समेत कई प्रकार के व्यंजन घरों में बने हैं. घरों को भी खास डेकोरेट किया गया है. कई लोगों ने क्रिसमस पार्टी भी अरेंज की है. पूरे दिन भर मसीह समाज के लोगों में एक दूसरे से मिलना जुलना लगा रहेगा.

ये भी पढ़ें: Christmas 2022: अजमेर में क्रिसमस की रौनक...चर्च में डेकोरेशन, लोगों में उत्साह

शहर के इन प्रमुख चर्चों में हुई प्रार्थना सभाएं : शहर के सभी चर्चो में सबसे बड़ी इमारत सैंट एंसलम चर्च की है. रात को यहां मेले का आयोजन हुआ. प्रात 12 बजे से पहले प्रार्थना सभा हुई. अगले दिन शुभ रविवार को भी प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इसी तरह मदार के रोजरी चर्च, परबतपुरा स्थित सेंट जोसेफ चर्च, मयूर लिंक रोड भट्टा स्थित सात दुखों की माता चर्च में भी प्रार्थना सभा में हुई. आगरा गेट स्थित रोबसन मेमोरियल कैथेड्रल चर्च, आगरा गेट स्थित सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च और पाल बिचला स्थित सेंट मैरी चर्च प्रभु मसीह समाज के लोग ने प्रार्थना सभा में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.