ETV Bharat / state

फर्जी वकील बनकर विधवा महिला के साथ ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:19 PM IST

अजमेर के बिजयनगर पुलिस ने फर्जी वकील बनकर एक विधवा महिला के साथ बीमा की रकम दिलाने को लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं केकडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने भी बिजयनगर आकर धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार विनोद से जुड़े मामले के बारे में जानकारी ली और निष्पक्ष रूप से जांच करने के निर्देश दिए है.

अजमेर की खबर,  ajmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  अजमेर में ठगी,  बिजयनगर में ठगी मामला, fraud in ajmer
बिजयनगर में ठगी गिरफ्तार

बिजयनगर (अजमेर). जिले के बिजयनगर पुलिस ने फर्जी वकील बनकर एक विधवा महिला के साथ बीमा की रकम दिलाने के लेकर एक मामले में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर सात दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है.

बिजयनगर थानाधिकारी विजय सिंह रावत ने बताया कि परिवादिया महिला डोली सोनी ने विगत दिनों थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे पति की मृत्यू होने के बाद उनकी बीमा की राशि के क्लेम के लिए विनोद कुमार मेरे पास आया. उसने अपने आप को वकील बताते हुए बोला कि मैं तुम्हें तुम्हारे पति की बीमा की राशि दिलवा दूंगा.

विधवा महिला के साथ ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पढ़ेंः MLA Horse Trading Case: SOG के बाद अब ACB ने भी वॉइस सैंपल रिकॉर्ड करने के लिए कोर्ट

बीमा राशि दिलवाने के लिए उसने परिवादिया को झांसे में लेकर उससे खाली कागज और स्टाम्प चेक आदि लेकर उन्हें अनादरित करवाकर उसके साथ धोखाधड़ी की. इस पर पुलिस ने मामले से जुड़े पहलुओं की बारीकी से जांच की और पीड़िता के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी विनोद नागौरी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

आरोपी विनोद नागोरी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद आरोपी से पीड़ित सुरेन्द्र शर्मा, सर्वेश्वर अग्रवाल सहित अनेक लोग थाने आए. उन्होंने थानाधिकारी रावत से मिलकर उनके साथ छोटी रकम के बदले बड़ी रकम के चेक भरकर उसे अनादरित कराने संबंधी मामलों के बारे में जानकारी देकर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार की.

यह था मामला

परिवादिया डोली सोनी के पति की मृत्यु के पश्चात उसके पति के बीमा की रकम लगभग पचास लाख रुपए दिलवाने के लिए स्वयं को वकील बताते हुए परिवादिया को उक्त राशि दिलाने का आश्वासन दिया. आरोपी ने परिवादिया को विश्वास में लेकर खाली कागजों और स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाए.

पढ़ेंः जामा मस्जिद में 5 लोगों ने अदा की ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज, गाइडलाइन का रखा ख्याल

साथ ही बैक में खाता खुलवाकर उससे चार हस्ताक्षर शुदा चेक ले लिए. उसके बाद उसने उसके 20 लाख रुपए देने की मांग की और नहीं देने पर बैक में चेक लगाकर उन्हें अनादरित करवा लिया. वहीं केकडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने भी बिजयनगर आकर धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार विनोद से जुड़े मामले के बारे में जानकारी ली. साथ ही मामले की निष्पक्ष रूप से जांच करने के निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.