ETV Bharat / state

भाजयुमो का आरपीएससी कार्यालय का महाघेराव, सीपी जोशी सहित दिग्गज नेताओं को लिया हिरासत में

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 11:11 PM IST

अजमेर में भाजयुमो ने आरपीएससी कार्यायल का घेराव किया. इस दौरान बैरिकेडिंग से आगे निकले दिग्गज भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में दूर लेजाकर छोड़ दिया.

BJYM protest against paper leak cases in Rajasthan, senior leaders detained by police
भाजयुमो का आरपीएससी कार्यालय का महाघेराव, सीपी जोशी सहित दिग्गज नेताओं को लिया हिरासत में

अजमेर. बीजेपी युवा मोर्चा का पेपर लीक मामले को लेकर मंगलवार को आरपीएससी का महाघेराव किया गया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लगाई बेरिकेटिंग तोड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन पुलिस के चक्रव्यूह को कार्यकर्ता तोड़ नहीं पाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी. भाजपा के दिग्गज नेता बैरिकेडिंग की आड़ से निकलने में कामयाब हो गए. लेकिन बैरिकेडिंग के 100 मीटर दूर ही भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

दावे से कम रही संख्याः भाजयुमो ने आरपीएससी कार्यालय का महाघेराव का कार्यक्रम रखा और प्रदेश भर से 25 हजार युवाओं को जुटाने का दावा किया. मगर दावे के अनुसार भाजयुमो कार्यकर्ताओं की संख्या कम रही. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के समीप पेपर लीक प्रकरण को लेकर नहीं सहेगा राजस्थान सभा का आयोजन हुआ. सभा के बाद भाजयुमो कार्यकर्ता और नेता पैदल मार्च करते हुए आरपीएससी कार्यालय की ओर चल पड़े. सोफिया कॉलेज के बाद लगे बैरिकेडिंग को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आसानी से पार कर लिया.

पढ़ें: भाजयुमो आज करेगी RPSC का महाघेराव, प्रदेश अध्यक्ष जोशी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

पुलिस ने लाठियां भांजी: यहां से आगे बढ़ते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता घुघरा घाटी पहुंचे. जहां टांक स्कूल के आगे बैरिकेडिंग लगाए गए थे. यहां पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात था. वही तीन लेयर में बेरिकेटिंग के साथ पुलिसकर्मी तैनात थे. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश भी की. काफी मशक्कत करने के बाद दो बैरिकेडिंग भाजयुमो कार्यकर्ता गिरा पाए. लेकिन तीसरी बैरिकेडिंग नहीं तोड़ पाए. इस बीच बेरिकेडिंग पार करने की कोशिश कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लाठियां भी भांजी. इस दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं की चोटें आईं.

बैरिकेडिंग की बगल से निकले नेताः भाजयुमो कार्यकर्ता पुलिस का चक्रव्यूह तोड़ने की कोशिश करते नजर आए. वहीं नेता बैरिकेडिंग की बगल से निकल कर आरपीएससी कार्यालय की ओर निकल पड़े. इन नेताओ को घुघरा गेट स्थित हनुमान मंदिर के बाहर से हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए नेताओ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अलवर सांसद बालक नाथ योगी, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. हालांकि इससे पहले बारिश ने पुलिस का काम और आसान कर दिया. बारिश आने के बाद भाजयुमो कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए.

पढ़ें: RPSC Paper Leak Case में ED की एंट्री पर बोले वासुदेव देवनानी, बाबूलाल कटारा की संपत्ति की होनी चाहिए जांच

हिरासत में लिए नेताओं को दूर जाकर छोड़ाः अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि हिरासत में लिए भाजपा और भाजयुमो के नेताओं को माकड़वाली रोड पर शहर से दूर छोड़ दिया गया. एसपी जाट ने बताया कि आरपीएससी से 300 मीटर की परिधि तक धारा 144 लागू है. भाजयुमो नेता और कार्यकर्ताओं को आरपीएससी कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर रोक दिया गया था. इसलिए नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. हालांकि भाजयुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने की कोशिश की थी इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर शहर से दूर छोड़ा गया.

कांग्रेस की फितरत है चोरीः अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पेपर चोर सरकार है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में कई परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. इन पेपर को चुराने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष आते ही अब कांग्रेस सरकार पुलिस के साथ मिलकर चोर पुलिस का खेल खेल रही है. सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि चोरी करना कांग्रेस की फितरत है.

पढ़ें: पेपर लीक मामलाः मदन दिलावर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-सीएम गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष को पकड़ेगी ईडी

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का तंजः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस सरकार ने आते ही पेपर लीक को इंडस्ट्री का दर्जा दे दिया है. जोशी ने कहा कि 2 दिन पहले ही पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत 18 लाख रुपए लेकर ईओ भर्ती परीक्षा पास करवाने की एवज में पकड़ा गया है. सीपी जोशी ने कहा कि आरपीएससी एक पवित्र संस्था है. यहां के सदस्य बाबू लाल कटारा पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार हुए और उनके वकील सुप्रीम कोर्ट में सलमान खुर्शीद हैं. सलमान खुर्शीद कांग्रेस सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं और उन्हें बचाने का काम कर रहे हैं. गहलोत सरकार बताए कि खुर्शीद को फीस किसने दी.

तानाशाह है गहलोत सरकारः भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने गहलोत सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से भाजयुमो के कार्यकर्ता आरपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे. उन पर बर्बरता से पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत 7 कार्यकर्ताओं पुलिस की लाठी से चोटिल हुए हैं. इनमें तीन कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं.

Last Updated :Jul 18, 2023, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.