ETV Bharat / state

कांग्रेस ने न तो वादे पूरे किए ना ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने दिया-पुष्कर विधायक

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 3:50 PM IST

भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए किसानों से कर्ज माफी के वादे किए, लेकिन निभाया नहीं. न ही किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने दिया.

BJP Kisan Morcha
भाजपा किसान मोर्चा

बिजयनगर (अजमेर). भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने कांग्रेस सरकार पर किसानों से किए वादे पूरे नहीं करने, गिरदावरी और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिलाने जैसे विषयों पर आड़े हाथों लिया है. एक प्रेस वार्ता में रावत ने कांग्रेस पर वोट के लिए किसानों को छलने का आरोप लगाया है.

रावत ने कहा कि कांग्रेस किसान के नाम पर पूरे देश में अराजकता का माहौल खड़ा कर रही है. भाजपा किसान मोर्चा राजस्थान इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है. कांग्रेस से मांग है कि वह पूरे देश के किसानों से माफी मांगे. जब-जब चुनाव आए किसानों के साथ छल-कपट कर उनका वोट हासिल करने की कोशिश की जाती है. रावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने किसानों से अनेक वादा किए थे, लेकिन उनको निभाया नहीं. प्रदेश कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया.

पढ़ें: Nem Singh Faujdar on crop compensation: ओलावृष्टि से नुकसान पर किसान नेता नेम सिंह ने कहा- अपने हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे किसान

उन्होंने कहा कि किसानों को ना तो फसल खराबा मुआवजा दिया जा रहा है, ना गिरदावरी करवाई जा रही है. इस दयनीय हालत में भी कांग्रेस ने प्रदेश में अधिकतर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित कर रखा है. पोर्टल को बन्द कर रखा है. उन्होंने इस पोर्टल को शुरू करने और किसानों को लाभ दिलाने की मांग की है. कांग्रेस सरकार अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को छोड़कर बिजयनगर मसूदा भिनाय तहसील क्षेत्र में जो ओलावृष्टि, शीतलहर व मावठ से जो फसल खराब हुई है, उसकी गिरदावरी करवाकर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाए. इसके बाद ही किसान की बात करें तो बेहतर होगा.

पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसान नहीं, वे बिचौलिये और आंदोलनजीवी हैं: रामनरेश तिवाड़ी

इस प्रेस वार्ता में पालिका अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह मेवाड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मीचन्द खटोड़, पार्षद मनोहर कोगटा, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरसिंह बूला, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष चिन्दू शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.