ETV Bharat / state

Big Accident in Ajmer : मेले में झूला टूटने से 11 लोग जख्मी, घायलों में अधिकांश महिला और बच्चे शामिल

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 10:27 PM IST

अजमेर बस स्टैंड के पीछे सीआरपीएफ रोड पर आयोजित डिज्नीलैंड मेले में टावर झूला की एक शाखा टूटने से लगभग 11 लोग जख्मी हो गए. घायलों को अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है.

Big Accident in Ajmer
मेले में झूला टूटने से 11 लोग जख्मी

मेले में झूला टूटने से 11 लोग जख्मी

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां मेले में झूला टूटने से 11 लोग जख्मी हो गए. झूला टूटने से करीब 30 फुट हाइट से लोगों के गिरने से 11 लोग जख्मी हुए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब झूले पर करीब 35 से 40 लोग सवार थे. यह टावर झूला था, जो नीचे से ऊपर की ओर जाता है. झूले में अलग-अलग ब्रांच थी, जिसमें एक ब्रांच की केबल टूटने से यह हादसा हुआ है.

घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है. घायलों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. चिकित्सकों के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. घायल महिलाओं और बच्चों के पीठ और चेहरे पर चोटें आई है. इधर हादसे के बाद मेला आयोजकों ने मेले की पावर सप्लाई बंद कर दी.

पढ़ें : Road Accident in Bansur : दो बाइकों की टक्कर, 1 युवक की मौत, दो घायल

घायलों के परिजनों का आरोप है कि घटना होते ही मेला आयोजक मौके से भाग छूटे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील बिश्नोई ने बताया कि बस स्टैंड के पीछे सीआरपीएफ रोड पर आयोजित मेले में टावर झूला पर 30 से 35 लोग सवार थे. हादसे में घायल सभी का जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, पुलिस मेला की स्वीकृति और मेला आयोजकों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि टावर झूले की केबल टूटने से यह हादसा हुआ है.

मेले में करीब 80 से भी ज्यादा स्टॉल और छोटे बड़े झूले थे, जिसमें यह टावर झूला भी था. 25 फरवरी से ट्रेड मेला का आयोजन हो रहा था. इस मेले में टॉवर झूला लोगों के लिए मुख्य आकर्षण बना हुआ था. मेले में आने वाले लोग ज्यादातर टॉवर झूले को देख इसका आनंद लेते थे.

सीओ नॉर्थ छवी शर्मा ने बताया कि घायलों में किसी की भी गंभीर स्थिति नहीं है. उन्होंने बताया कि मेला आयोजकों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना में किसकी लापरवाही रही है या यह दुर्घटना है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है. एडीएम सिटी भावना गर्ग ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशल क्षेम पूछी है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को घायलों का बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

घटना का वीडियो आया सामनेः घटना का वीडियो सामने आया है, इसमें टावर झूला नीचे आते हुए दिख रहा है. करीब 20 से 25 फ़ीट तक झूला पहुचने पर अचानक नीचे गिर गया. नीचे गिरते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई. घायलों को लोगों ने झूले से बाहर निकाला. इस दौरान थोड़ा अंधेरा हुआ तो मेला क्षेत्र का पावर कट हो गया, सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह हुए घायलः झूला गिरने से करीब 17 लोग घायल हुए है. इनमे से 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उपचार के बाद उन्हें तत्काल छुट्टी दे दी गई, जबकि 11 लोगों का इलाज जारी है. इनमें से सात बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में पहाड़गंज निवासी 13 वर्षीय वंशिका, सिविल लाइंस निवासी 14 वर्षीय भावेश, शीशा खान क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय अरशिन, शास्त्री नगर निवासी 18 वर्षीय हर्षा है. इसी प्रकार पुलिस लाइंस क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय मीनल अग्रवाल, डिग्गी बाजार निवासी 7 वर्षीय आफरीन, 22 वर्षीय किशनगढ़ के हरमाड़ा निवासी नीतू मेघवंशी, 25 वर्षीय धोला भाटा निवासी गीतांजलि घायल हुई है. वहीं, वैशाली नगर निवासी 33 वर्षीय अंशु, 32 वर्षीय कोमल, वैशाली नगर निवासी 9 वर्षीय लक्ष्य, 7 वर्षीय वैशाली नगर निवासी कासिम, शीशा खान निवासी 35 वर्षीय गयासुद्दीन कुरैशी, 12 वर्षीय अमन कुरेशी और वैशाली नगर निवासी 39 वर्षीय कंचन शामिल है.

देवनानी ने उठाई जांच की मांगः पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. देवनानी ने जेएलएन अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंच कर कुशल क्षेम पूछी है. बातचीत में देवनानी ने बताया कि एक युवती और महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें एक महिला की रीड़ की हड्डी में फैक्चर है. शेष घायलों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक मेले में सभी झूलो को रोक देना चाहिए, ताकि किसी तरह के हादसे की संभावना नहीं रहे.

Last Updated :Mar 21, 2023, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.