ETV Bharat / state

अजमेर में पानी की समस्या को लेकर वार्ड- 2 के क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:47 AM IST

अजमेर में पानी की समस्या को लेकर वार्ड 2 के क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जल्द ही वह उग्र आंदोलन किया जाएगा.

अजमेर न्यूज, protest in ajmer
अजमेर में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

अजमेर. जिले के वार्ड नंबर 2 के क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग पर मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि लगातार पानी की मांग को लेकर विरोध जताया जा रहा है लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है.

अजमेर में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

क्षेत्र के लोग अनुपम गोयल के नेतृत्व में जलदाय विभाग पर पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन किया गया. गोयल ने कहा कि क्षेत्र के लोग काफी समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अभी तक ना ही सरकार, ना ही प्रशासन क्षेत्र के लोगों की सुध ले रहा है. वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद चुनाव इस समय में वोट लेने तो पहुंच जाते हैं लेकिन जमीनी धरातल पर वह क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं करते. जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ता है. उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे जल्द ही उग्र आंदोलन पर उतर जाएंगे.

यह भी पढ़ें. सर्दियों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं: गालरिया

इसके अलावा वे जलदाय विभाग पर मटका फोड़ प्रदर्शन भी करेंगे. क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि लगातार जलदाय विभाग को वार्ड नंबर 2 के क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया जा रहा है लेकिन अभी तक पानी की समस्या दूर नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह जलदाय विभाग के अधिकारी का घेराव भी कर सकते हैं.

जलदाय विभाग अधिकारी ने दिया आश्वासन

वहीं क्षेत्र के लोगों को जलदाय विभाग के अधिकारी ने आश्वासन देकर क्षेत्र में पानी की समस्या जल्द दूर करने की जानकारी दी है उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा जिसको लेकर हाल फिलहाल क्षेत्रवासी निश्चित है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसकी जिम्मेदारी सरकार व जलदाय विभाग प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.