ETV Bharat / state

अजमेर में बैंक से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा,अधिकारियों पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:53 PM IST

अजमेर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां ब्यावर कस्बे के समीप नुन्द्री महेन्द्रतान गांव में एक युवक के पानी की टंकी पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया है. युवक ने लोन देने वाले बैंक के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. उसने पत्र में लिखा है कि रिश्वत न देने के कारण उसके घर और फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है.

young man climbed on water tank
अजमेर में बैंक से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

अजमेर में बैंक से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

अजमेर. जिले के ब्यावर कस्बे के समीप नुन्द्री महेन्द्रतान गांव में एक युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने की घटना से हड़कंप मच गया. इस घटना से मौके पर लोगों का मजमा लग गया है. वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पंहुचकर युवक को मोबाइल फोन पर कॉल करके समझाइश का प्रयास कर रहे है. युवक का आरोप है कि बैंक के अधिकारी रिश्वत नहीं देने पर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. टंकी पर चढ़ने से पहले वह परिजनों को एक खत भी देकर आया है.

मौके पर पहुंचे अधिकारीः ब्यावर के नुन्द्री महेन्द्रतान गांव निवासी खेमचंद चोरोंटिया शुक्रवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया. इससे पहले उसने परिजनों को एक पत्र दिया. जिसमें उसने अपनी पीड़ा और मांग के अलावा बैंक अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है. खेमचंद के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी मृदुल सिंह, ब्यावर पुलिस के अधिकारी, तहसीलदार और पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मौके पर पहुंच गए. एसडीएम मृदुल सिंह ने टंकी पर चढ़े खेमचंद से उसके मोबाइल पर फोन करके बातचीत कर उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं निकला.

ये भी पढ़ेंः जेडीए ने 300 करोड़ की भूमि से हटाए कब्जे, विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक मधुमक्खियों के डर से नीचे उतरा

जाने क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक खेमचंद ने पीएनबी बैंक से लोन लिया था. खेमचंद की रबड़ की चप्पल बनाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में गोदाम भी है. लोन नहीं चुका पाने के कारण बैंक अधिकारियों ने उसका घर और फैक्ट्री को सीज कर दिया. इस कारण गोदाम में रखा माल भी वह निकाल नहीं पा रहा. इस कारण परिवार के लालन-पालन की समस्या उसके सामने खड़ी हो गई है. ऐसे में वह काफी समय से तनाव में है.

ये भी पढ़ेंः Jodhpur news: बनाड़ में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

पत्र में बैंक अधिकारियों पर लगाया रिश्वत का आरोप: खेमचंद बैंक अधिकारियों की ओर से सीज किए गए मकान और फैक्ट्री खोलने की मांग कर रहा है. वहीं खेमचंद ने पत्र में बैंक अधिकारियों पर उसे प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि 25 हजार की रिश्वत नहीं देने पर बैंक अधिकारी उसे 6 वर्षो से परेशान कर रहे थे. इसकी शिकायत कलेक्टर, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और आरबीआई को करने के बावजूद भी बैंक अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है. इसलिए वह काफी आहत है. बकाया लोन माफ करने की मांग भी खेमचंद कर रहा है. पत्र में खेमचंद लिखा है कि उसकी मांग पूरी नहीं होने के कारण वह आत्महत्या के लिए विवश है. खेमचंद के पानी की टंकी से कूदने की आशंका से परिजन परेशान हैं.

ये कहना है जिम्मेदारों काः एसडीएम मृदुल सिंह ने बताया कि खेमचंद पर पंजाब नेशनल बैंक का कर्जा है. खेमचंद को पानी की टंकी से उतारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने अपने सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर ही ऋण नहीं चुकाने पर खेमचंद के घर और फैक्ट्री को सीज किया है. इस कारण से खेमचंद पानी की टंकी पर चढ़ गया है. हमारा प्रयास है कि खेमचंद को सुरक्षित पानी की टंकी से नीचे उतारें. खेमचंद को आश्वासन दिया गया है कि बैंक से किसी भी तरह की समस्या है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी. बैंक मैनेजर भी मौके पर खड़े हैं. बैंक मैनेजर को नीलामी रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सीज खोलने की कार्रवाई करें. इसके अलावा बैंक के नियम अनुसार जो भी मुआवजा खेमचंद को दिया जाना है वह दिया जाए. उन्होंने बताया कि पूरा प्रशासन 11 बजे से मौके पर खड़ा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.