ETV Bharat / state

Murder in Ajmer : पोल्ट्री फार्म के बाहर झाड़ियों में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 3:49 PM IST

अजमेर के माकड़ वाली गांव से पहले बंद पड़े पोल्ट्री फार्म के बाहर झाड़ियों में महिला का शव मिलने से (Murder in Ajmer) हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक महिला का शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

Woman Found dead in Ajmer
Woman Found dead in Ajmer

पोल्ट्री फार्म के बाहर झाड़ियों में मिला महिला का शव

अजमेर. शहर के निकट माकड़ वाली गांव से पहले बंद पड़े पोल्ट्री फार्म के बाहर शुक्रवार को झाड़ियों में महिला का शव मिला है. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर एमओबी और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या के बाद उसके शव को यहां फेंका गया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.

शव दो दिन पुराना : एएसपी सिटी महमूद खान ने बताया कि शुक्रवार को पोल्ट्री फार्म के बाहर महिला का शव मिला है. महिला के गले पर गहरे निशान हैं. इससे लग रहा है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है. शव करीब दो दिन पुराना है. महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों को भी सूचित किया गया है. फिलाहल शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है.

पढे़ं. woman dead body found in well: कुएं में मिला महिला का शव, चार दिन से थी घर से लापता

हत्या के बाद शव झाड़ियों में छुपाया : क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि महिला का दुपट्टा उसके गले से बंधा हुआ था. इससे प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या की गई, इसके बाद शव को छुपाने के लिए झाड़ियां से ढका गया था. पुलिस माकड़ वाली रोड दोनों और मकान-दुकान और बड़ी इमारत में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मौके से एमओबी, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने साक्ष्य जुटाए हैं. मौके से शव को घसीटने के निशान भी मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.