ETV Bharat / sports

Year Ender: भारतीय एथलीटों ने 2021 में दिखाया दम, क्रिकेटरों ने भी रचा इतिहास

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 8:22 PM IST

साल 2021 की शुरुआत बहुत भ्रम और संदेह के साथ हुई थी. क्योंकि कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में कई बड़े इवेंट्स को रद्द कर दिया गया था, जिसमें खेलों का महाकुंभ शामिल था. हालांकि, किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इस मुश्किल समय में भारतीय एथलीट साल 2021 में पूरे विश्व में भारत का परचम लहराएंगे. वहीं, क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर लगातार दो बार टेस्ट सीरीज हराकर देश को जश्न मनाने का मौका दिया.

Year Ender 2021  Indian athletes  Cricketers created history  Sports News  भारतीय एथलीट  क्रिकेटरों में इतिहास  खेल समाचार  ईयर इंडर 2021
Year Ender 2021

नई दिल्ली: भारत ने इस साल खेलों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन सिर्फ खेल में ही नहीं, बल्कि एथलिटों ने भी पदक जीतकर इस साल को यादगार बना दिया है. साल 2021 के खेलों में आईएएनएस की एक नजर.

1. नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण जीता: भाला फेंक नीरज चोपड़ा इस साल ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने देश के लिए ओलंपिक खेलों में ट्रैक-एंड-फील्ड का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया.

2. हॉकी में कांस्य पदक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में जर्मनी को 5-4 से हराया था. टीम ने 41 साल के अंतराल के बाद ओलंपिक पदक जीता. इससे पहले भारत ने साल 1980 में मास्को खेलों के दौरान पदक जीता था.

3. टीम इंडिया ने जीता गाबा टेस्ट: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था.

यह भी पढ़ें: Year Ender: नीरज के ओलंपिक इतिहास से लेकर सुशील की जेल यात्रा तक की दास्तान

4. प्रमोद भगत: टोक्यो पैरालंपिक में पहली बार बैडमिंटन की शुरुआत के साथ प्रमोद भगत ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. बैडमिंटन में पदक जीतने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे.

5. सुमित अंतिल: नीरज चोपड़ा के नक्शेकदम पर चलते हुए, अंतिल ने न केवल पैरा-भाला में स्वर्ण पदक जीता, बल्कि अपने तीन थ्रो के साथ विश्व रिकॉर्ड तोड़कर खेल में भी अपना दबदबा जारी रखा.

6. सैखोम मीराबाई चानू: भारोत्तोलक मीराबाई चानू 49 किग्रा वर्ग में टोक्यो ओलंपिक में रजत जीतने में सफल रहीं.

यह भी पढ़ें: Year Ender: खेल जगत के ये सितारे, जिन्होंने क्रिकेट में बादशाहत कायम की

7. पीवी सिंधु: दो ओलंपिक में सिंधु ने एक के बाद एक पदक जीतकर इतिहास रच दिया. रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ में चीन के ही बिंग जाओ को 21-13, 21-15 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.

8. रवि दहिया: सुशील कुमार के बाद ओलंपिक रजत जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने थे.

9. अवनि लेखारा: 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन एसएच 1 कांस्य का दावा करते हुए दो पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

यह भी पढ़ें: अलविदा 2021: वक्त की रफ्तार से कदम न मिला सके क्रिकेट के 'बेताज बादशाह'

10. सुकांत कदम: वे पैरालंपिक में पदक जीतने से चूक गए थे. बावजूद इसके उन्होंने युगांडा पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता. चौथी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण भी जीता.

11. पूनम राउत: भारतीय क्रिकेटर जिसने भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अपना नंबर तीन पर स्थान पक्का किया है.

12. टीम इंडिया का सेंचुरियन टेस्ट: साल की शुरुआत में भारत ने गाबा में जीत हासिल की, उन्होंने एक और जीत के साथ साल का अंत किया. भारत ने सेंचुरियन में अपनी पहली टेस्ट जीत के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली.

यह भी पढ़ें: अलविदा 2021: ऑस्ट्रेलिया में जीत, कोहली और गांगुली के बीच तनातनी में जबरदस्त दिलचस्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.