ETV Bharat / sports

IPL Points Table: अंकतालिका में हैदराबाद कुछ अच्छी स्थिति में, बाकी का हाल जान लीजिए

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 8:26 PM IST

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन 26 मार्च से 29 मई 2022 तक खेला जाएगा. इस बार IPL का आयोजन सिर्फ महाराष्ट्र में हो रहा है. शनिवार को 17वें मुकाबले के बाद अंकतालिका में थोड़ा सा बदलाव हुआ है. अब जहां सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में सबसे नीचे थी. वहीं, चेन्नई के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर हैदराबाद आठवें नंबर पर पहुंच गई.

Purple Cap and Orange Cap Holder List  IPL Points Table 2022  Chennai Super Kings  Delhi Capitals  Gujarat Titans  IPL 2022  Kolkata Knight Riders  Lucknow Super Giants  Mumbai Indians  Punjab Kings  Rajasthan Royals  Royal Challengers Bangalore  Sunrisers Hyderabad  Sports News  Cricket News
Purple Cap and Orange Cap Holder List IPL Points Table 2022 Chennai Super Kings Delhi Capitals Gujarat Titans IPL 2022 Kolkata Knight Riders Lucknow Super Giants Mumbai Indians Punjab Kings Rajasthan Royals Royal Challengers Bangalore Sunrisers Hyderabad Sports News Cricket News

मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 17वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराकर अपना खाता खोल लिया है. वहीं चेन्‍नई को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सीएसके ने 155 रन का लक्ष्‍य दिया था, जिसे हैदराबाद ने 17.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.

अभी तक मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) चेन्नई सुपर किंग्स ने चार (2010, 2011, 2018 और 2021), कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो (2012 और 2014), राजस्थान रॉयल्स (2008), सनराइजर्स हैदराबाद (2016) और डेक्कन चार्जर्स (2009) ने एक-एक बार खिताब को जीता है.

Purple Cap and Orange Cap Holder List  IPL Points Table 2022  Chennai Super Kings  Delhi Capitals  Gujarat Titans  IPL 2022  Kolkata Knight Riders  Lucknow Super Giants  Mumbai Indians  Punjab Kings  Rajasthan Royals  Royal Challengers Bangalore  Sunrisers Hyderabad  Sports News  Cricket News
IPL Points Table 2022

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ऐसी तीन टीमें हैं, जिन्होंने अभी तक IPL का खिताब नहीं जीता है. IPL के चौथे सीजन के बाद यह पहला मौका है. जब 10 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार IPL में हिस्सा ले रही हैं.

लीग स्टेज में कुल मिलाकर 70 मुकाबले खेले जाने वाले हैं और आखिरी लीग मुकाबला 22 मई को होगा. इसके बाद प्ले-ऑफ के मैचों का आयोजन होगा और फाइनल को मिलाकर 74 मैच टूर्नामेंट में खेले जाने वाले हैं. रोहित शर्मा (MI), ऋषभ पंत (DC), फाफ डू प्लेसी (RCB), रविंद्र जडेजा (CSK), केन विलियमसन (SRH), श्रेयस अय्यर (KKR), मयंक अग्रवाल (PKBS), केएल राहुल (LSG) और हार्दिक पांड्या (GT) इस साल अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.