ETV Bharat / sitara

करवा चौथ 2021: बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने साझा की तस्वीरें, दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:55 PM IST

देश भर में आज करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है. इसी कड़ी में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस करवा चौथ का पर्व मना रही है.

करवा चौथ
करवा चौथ

हैदराबाद: करवा चौथ हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर, रविवार यानी आज है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ व्रत में माता पार्वती, भगवान शिव और चंद्रमा की पूजा की जाती है. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को करवा चौथ की बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक तस्वीर शेयर कर अपने सभी फैंस को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी है.

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी

फोटो- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से
फोटो- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से
फोटो- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से
फोटो- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से

तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने देश की सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'आप सभी को करवा चौथ की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। आप हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षित बनी रहें।' शिल्पा की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

अभिनेत्री यामी गौतम

फोटो-  यामी गौतम के इंस्टाग्राम से
फोटो- यामी गौतम के इंस्टाग्राम से

वही, अभिनेत्री यामी गौतम ने करवा चौथ पर अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- मुझे अपनी पहली करवा चौथ मनाने की खुशी है. यह मेरे लिए खास हो गया क्योंकि इस स्पेशल मौके पर मैने Bulgari का मंगलसूत्र पहना है.

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे

फोटो- सोनाली बेंद्रे के इंस्टाग्राम से
फोटो- सोनाली बेंद्रे के इंस्टाग्राम से

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने करवा चौथ पर 19 साल पुरानी शादी का लहंगा पहनकर तस्वीर शेयर की है.

रीमा जैन

रीमा जैन
रीमा जैन

रीमा जैन अपनी करीबी दोस्त सुनीता कपूर की करवा चौथ पार्टी में अपनी बहू अनीसा मल्होत्रा के साथ शामिल हुईं. अनीसा ने जहां एक साथ गुलाबी रंग का पारंपरिक पहनावा पहना, वहीं रीमा जैन लाल प्रिंट वाले कुर्ते में दिखाई दी.

एक्ट्रेस मीरा राजपूत

मीरा राजपूत
मीरा राजपूत

एक्ट्रेस मीरा राजपूत ने अभिनेता अनिल कपूर के घर के बाहर फोटो खिंचवाई, करवा चौथ पर्व के मौके पर उन्होंने लाल शरारा कैरी की थी.एक्ट्रेस लाल शरारा में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

एक्ट्रेस इशिता दत्ता

फोटो- इशिता दत्ता  के इंस्टाग्राम से
फोटो- इशिता दत्ता के इंस्टाग्राम से

एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल शेठ ने एक अलग अंदाज में करवा चौथ का पर्व मनाया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है.

महानायक अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर

वही उनसे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम की एक तस्वीर शेयर कर सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी हैं. इस तस्वीर में वो पत्नी जया बच्चन के साथ दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने नए हेयर लुक में शेयर किया वीडियो

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस शब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दस्सानी और शर्ली सेतिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. उन्हें आखिरी बार प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हांगामा 2’ में देखा गया था. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी ने अहम किरदार निभाएं हैं.

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान संग गणपति बप्पा को दी विदाई, देखें गणेश विसर्जन का वीडियो

Last Updated :Oct 24, 2021, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.