ETV Bharat / sitara

हॉरर फिल्म 'छोरी' का टीजर रिलीज, लीड भूमिका में नुसरत

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:12 PM IST

नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' का टीजर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जयस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज मुख्य भूमिका में हैं.

नुसरत भरुचा
नुसरत भरुचा

मुंबई: प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली हॉरर फिल्म 'छोरी' का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर शहर से लेकर एकांत गांव तक, नुसरत भरुचा के किरदार 'साक्षी' की यात्रा को दिखाता है.

फिल्म एक गर्भवती महिला की दु:खद कहानी को चित्रित करती है, जो एक अस्थिर दुनिया में प्रवेश कर जाती है. 'छोरी' में नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जयस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज का अहम किरदार है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

यह फिल्म मराठी फिल्म 'लपछापी' की रिमेक है. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित, 'छोरी' 26 नवंबर से भारत और दूसरे देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

ये भी पढ़ें: 'लड़की एंटर द गर्ल ड्रैगन': फिल्म का ट्रेलर रिलीज, जानिए क्या है रामगोपाल वर्मा का चीन कनेक्शन?

ये भी पढ़ें: Bear Grylls के साथ नजर आएंगे विक्की कौशल, फैंस ने कहा- 'शादी के पहले सारे अडवेंचर कर लो'

(इनपुट-आईएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.