ETV Bharat / sitara

ड्रग्स मामला : आर्यन खान से NCB की पूछताछ, सुनील शेट्टी बोले- वो बच्चा है, सच सामने आने दो

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 2:17 PM IST

आर्यन खान मुंबई में एनसीबी के दफ्तर में हैं और उनस इस मामले पर कड़ी पूछताछ की जा रही है. ड्रग्स केस पर अब एक्टर सुनील शेट्टी का बयान आया है. सुनील शेट्टी ने मामले में कुछ भी मनगढ़त बोलने को जल्दबाजी बताया है.

आर्यन खान
आर्यन खान

हैदराबाद : मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी मामले में सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का आया है. एनसीबी इस पूरे माामले में आर्यन खान समेत सात लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. आर्यन खान मुंबई में एनसीबी के दफ्तर में हैं और उनस इस मामले पर कड़ी पूछताछ की जा रही है. ड्रग्स केस पर अब एक्टर सुनील शेट्टी का बयान आया है. सुनील शेट्टी ने मामले में कुछ भी मनगढ़त बोलने को जल्दबाजी बताया है.

  • #WATCH | When a raid is conducted at a place, many people are taken into custody. We assume that a particular boy must have consumed it (drugs). The process is on. Let's give that child a breather. Let real reports come out: Actor Sunil Shetty on NCB raid at an alleged rave party pic.twitter.com/qYaYSsxkyi

    — ANI (@ANI) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुनील शेट्टी का बयान

एनसीबी की इस कार्रवाई को लेकर सुनील शेट्टी ने आर्यन खान पर कहा, 'जब इस तरह की रेड पड़ती है तो कई लोगों की गिरफ्तारी होती है, फिर हम मान लेते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स का सेवन किया होगा, इस बच्चे ने यह किया होगा, अभी एनसीबी जांच कर रही हैं. इस बच्चे को सांस लेने का मौका दें, जब भी बॉलीवुड में ऐसा कुछ होता है को मीडिया टूट पड़ती है और बच्चे को एक मौका दें, सच सामने आने दीजिए, वो बच्चा है और उसका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है.'

बता दें, इस मामले पर अभी तक आर्यन खान के पिता और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कोई बयान नहीं आया है. यह भी बताया जा रहा है कि शाहरुख कुछ दिनों बाद ही फिल्म पठान की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना होने वाले थे, लेकिन मामले के गंभीर होने पर यह शेड्यूल रद्द भी किया जा सकता है.

वहीं, आर्यन खान की मां गौरी खान बहुत चिंतित बताई जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों ने ड्रग्स के सेवन किया है, उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

फिल्मी स्टाइल में रेड मारने पहुंची थी एनसीबी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज कोर्डियाला पर रेव पार्टी की गुप्त सूचना पहले ही मिल गई थी. ऐसे में एनसीबी भेष बदलकर बतौर यात्री इस पार्टी में रेड मारने पहुंची थी.

क्रूज पर 1800 यात्री सवार थे, जिनमें से आठ लोगों के पूछताछ के लिए पकड़ा गया है, जिसमें आर्यन खान नाम भी शामिल हैं. एनसीबी चीफ एसएन प्रधान ने साफतौर पर कहा है कि कोई कितना भी बड़ा हो कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर की जाएगी.

बता दें, क्रूज 2 अक्टूबर को रवाना हुआ था और 4 अक्टूबर को वापस आना था. क्रूज पर तीन दिन की पार्टी का आयोजन किया गया था.

ये भी पढे़ं : ड्रग्स पार्टी मामला : शाहरुख के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों से पूछताछ, मोबाइल जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.