ETV Bharat / jagte-raho

झुंझुनूं: अवैध देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 2:13 PM IST

झुंझुनूं जिले में अवैध हथियार वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर सिंघाना सर्किल के पास अवैध देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस सहित पुलिस ने एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने पिछले आठ माह में सात अवैध हथियार जब्त किए है.

illegal country bag with boy arrested, police arrested boy with illegal country bag

झुंझुनूं. पुलिस ने जिले में अवैध हथियार वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सिंघाना सर्किल के पास अवैध देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस सहीत एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की. थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि स्पेशल टीम के कांस्टेबल शशीकान्त ने सूचना दी कि मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति चिड़ावा की तरफ से हथियार सहित सिंघाना की तरफ आ रहा है.

अवैध देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस के युवक गिरफ्तार

सूचना पर थानाधिकारी किरणसिंह यादव व स्पेशल टीम प्रभारी वीरेन्द्रसिंह के संयुक्त नेतत्व में महेन्द्रसिंह, राकेश स्वामी, सत्यनारायण, शशीकान्त, प्रदीप, अजय, अमित व अनिल निजी वाहन से चिड़ावा रोड़ पर स्थित एमआरएफ एजेन्सी के पास नाकाबंदी की. इसी दौरान चिड़ावा की तरफ से मोटरसाईकिल आती हुई नजर आई. जिसे रोकने का इशारा किया तो बाईक सवार बाईक को तेज गती से भगाने लगा तो घेराबंदी कर बाईक को पकड़ कर थली थाना सिंघाना निवासी नरेश पुत्र आत्माराम गुर्जर की तलाशी ली तो उसके पेन्ट के बेल्ट में बॉयी तरफ एक देशी कट्टा दबा हुआ था, पेन्ट की दाहिनी जेब में तीन जिंदा कारतूस मिले.

पुलिस ने देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतुस मोटरसाईकिल जब्त कर आरोपी को आम्र्स एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि आरोपी से पुछताछ की जा रही है कि देशी कट्टा किस लिए लेकर घुम रहा है.

पढ़े- हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग करने वाले बदमाश का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग

आठ माह में सात हथियार बरामद

पुलिस ने आठ माह में सात अवैध हथियार जब्त किए. थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि जनवरी 2019 से 8 अगस्त तक सात अवैध हथियार जब्त किए है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2019 को मानोता कलां की नट बस्ती निवासी रवीकुमार नट को एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतुस सहित गिरफ्तार किया.

इसी प्रकार 27 फरवरी को भरगडान की ढाणी निवासी कुलदीप उर्फ केडी के कब्जे एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतुस, आठ मार्च को देवता निवासी अजय उर्फ चिकु के पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतुस एवं गुर्जरवास निवासी प्रितम उर्फ प्रविण के पास से एक देशी कट्टा एक कारतुस, 6 अप्रेल को मोहनपुरा निवासी अमितकुमार के पास से एक पिस्टल व इदो जिंदा कारतुस, 15 जुलाई को तातीजा के अजय उर्फ पिंटू के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतुस एवं 8 अगस्त को थाना सिंघाना निवासी नरेश के पास से एक देशी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतुस बरामद किए. इनके अलावा दो हथियार और बरामद किए है.

Intro:Body:खेतड़ी,झुंझुनूं

अवैध देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस सहित बाइकसवार युवक को किया गिरफ्तार

एंकर- झुंझुनूं जिले में अवैध हथियार वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर सिंघाना सर्किल के पास अवैध देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस सहीत पुलिस ने एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि स्पेशल टीम के कांस्टेबल शशीकान्त ने सूचना दी कि मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति चिड़ावा की तरफ से हथियार सहित सिंघाना की तरफ आ रहा है। सूचना पर थानाधिकारी किरणसिंह यादव व स्पेशल टीम प्रभारी वीरेन्द्रसिंह के संयुक्त नेतत्व में महेन्द्रसिंह, राकेश स्वामी, सत्यनारायण, शशीकान्त, प्रदीप, अजय, अमित व अनिल निजी वाहन से चिड़ावा रोड़ पर स्थित एमआरएफ एजेन्सी के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान चिड़ावा की तरफ से मोटरसाईकिल आती हुई नजर आई। जिसे रोकने का इशारा किया तो बाईक सवार बाईक को तेज गती से भगाने लगा तो घेराबंदी कर बाईक को पकड़ कर थली थाना सिंघाना निवासी नरेश पुत्र आत्माराम गुर्जर की तलाशी ली तो उसके पेन्ट के बेल्ट में बॉयी तरफ एक देशी कट्टा दबा हुआ था, पेन्ट की दाहिनी जेब में तीन जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतुस मोटरसाईकिल जब्त कर आरोपी को आम्र्स एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि आरोपी से पुछताछ की जा रही है कि देशी कट्टा किस लिए लेकर घुम रहा है।

आठ माह में सात हथियार बरामद
पुलिस ने आठ माह में सात अवैध हथियार जब्त किए। थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि जनवरी 2019 से 8 अगस्त तक सात अवैध हथियार जब्त किए है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2019 को मानोता कलां की नट बस्ती निवासी रवीकुमार नट को एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतुस सहित गिरफ्तार कयिा। इसी प्रकार 27 फरवरी को भरगडान की ढाणी निवासी कुलदीप उर्फ केडी के कब्जे एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतुस, आठ मार्च को देवता निवासी अजय उर्फ चिकु के पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतुस एवं गुर्जरवास निवासी प्रितम उर्फ प्रविण के पास से एक देशी कट्टा एक कारतुस, 6 अप्रेल को मोहनपुरा निवासी अमितकुमार के पास से एक पिस्टल व इदो जिंदा कारतुस, 15 जुलाई को तातीजा के अजय उर्फ पिंंटू के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतुस एवं 8 अगस्त को थलि थाना सिंघाना निवासी नरेश के पास से एक देशी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतुस बरामद किए। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि इनके अलावा दो हथियार और बरामद किए है

बाईट- किरण सिंह, थानाधिकारी खेतड़ीनगरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.