ETV Bharat / international

मिनियापोलिस : गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, 11 लोग घायल

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 6:34 PM IST

मिनिपोलिस में गोलीबारी की एक घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. गोलीबारी में घायल हुओ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गोलीबारी क्यों हुई अभी यह पता नहीं चल पाया है.

firing in Minneapolis
मिनियापोलिस गोलीबारी

मिनिपोलिस : अमेरिका के मिनिपोलिस शहर में गोलीबारी की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

मिनिपोलिस पुलिस ने पहले कहा था कि 10 लोगों को गोली मारी गई है और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन बाद में पुलिस ने एक व्यक्ति की मौत होने और 11 लोगों के घायल होने की जानकारी दी. मारे गए व्यक्ति की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है और फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी क्यों हुई. इस मामले में किसी को हिरासत में लिया गया है या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है.

मिनिपोलिस पुलिस ने शुरुआत में एक ट्वीट करते हुए लोगों को अपटाउन मिनिपोलिस इलाके में न जाने की सलाह दी थी. इस इलाके में कई बार और रेस्तरां हैं. सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में एक थिएटर और एक अन्य दुकान की खिड़कियों पर गोलियों के निशान लगे दिखाई दे रहे हैं. वहीं पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल ले जाए जाने के बाद फुटपाथ पर खून के छीटें देखे जा सकते हैं.

पढ़ें :- अमेरिका : सायराक्यूज में जश्न के दौरान गोलीबारी, नौ लोग घायल

बता दें कि यह इलाका मिनिपोलिस वाणिज्यिक क्षेत्र से करीब पांच किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है, जहां मिनिपोलिस पुलिस की हिरासत में 25 मई को जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दंगे भड़क उठे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.