ETV Bharat / entertainment

Sidharth Kiara Wedding : सूर्यगढ़ पैलेस में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 8:57 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सशस्त्र गाडरें ने होटल को किले में तब्दील कर दिया गया है. पैलेस के चारों तरफ हथियार के साथ गार्ड तैनात किए गए हैं.

जयपुर: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल को तीन सुरक्षा एजेंसियों के सशस्त्र गार्डो ने किले में तब्दील कर दिया है. यह होटल लगभग 65 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें कई बगीचे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में ईशा अंबानी भी शामिल होंगी. होटल और उसके आसपास अभूतपूर्व सुरक्षा है.

सूत्रों ने कहा कि सूर्यगढ़ के चारों ओर हथियारों के साथ गार्ड तैनात हैं और मोबाइल फोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. तीन सुरक्षा एजेंसियां इस कवायद में लगी हुई हैं. सूत्रों ने कहा, 'बिना आमंत्रण के होटल में प्रवेश करना लगभग असंभव है. टीम का पूरा फोकस इस बात पर है कि दोनों की शादी की तस्वीरें लीक न हों.'

सुरक्षा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सिड-कियारा ने तीन एजेंसियों को सौंपी है. एक को शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन खान चलाते हैं. होटल में इस एजेंसी के 100 से ज्यादा गार्ड तैनात किए गए हैं. इन पर शादी में शामिल होने वाले करीब 150 मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी.

होटल के हर गेस्ट रूम के बाहर और कोने-कोने पर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं. सिड-कियारा के आने से पहले तीनों एजेंसियों के प्रमुखों ने सूर्यगढ़ का निरीक्षण किया था. मुंबई से 15 से 20 सुरक्षा गार्डो की अलग टीम शनिवार को जैसलमेर पहुंची. वहीं ईशा अंबानी की सुरक्षा के लिए 25 से 30 अतिरिक्त गार्ड भी लगे हुए हैं. इन सब के अलावा स्थानीय पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी समय होटल के आसपास भीड़ जमा न हो.

रात में सोने की तरह जगमगाता है सूर्यगढ़ पैलेस
सूर्यगढ़ पैलेस भारत के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है. कपल ने सूर्यगढ़ को खूबसूरती और शांत वातावरण के चलते चुना. लगभग 10 किमी के आसपास के क्षेत्र में कोई आबादी नहीं है. करीब 65 एकड़ में बना यह पैलेस रात में सोने की तरह जगमगाता है. इस महल के अंदर दो बड़ी हवेलियां भी बनी हुई हैं. पूरे होटल को राजपुताना लुक देने वाली दीवारों पर बेहतरीन नक्काशी भी देखने को मिलती है. पैलेस के चारों ओर खुली जगह, उद्यान और गीत गाते लोक कलाकार भी हैं. लग्जरी की बात करें तो महल में 84 कमरे, 92 बेडरूम, दो बड़े गार्डन, एक कृत्रिम झील, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, पांच बड़े विला, दो बड़े रेस्टोरेंट, इनडोर गेम्स, घुड़सवारी, मिनी जू और ऑर्गेनिक गार्डन हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding : जैसलमेर पहुंचीं कियारा की बचपन की दोस्त ईशा अंबानी

Last Updated :Feb 6, 2023, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.