ETV Bharat / entertainment

Sara Ali Khan : कान्स के रेड कार्पेट पर 'देसी ग्लैम' एनर्जी लेकर आईं सारा, कहा 'हमेशा यहां रहने की ख्वाहिश'

author img

By

Published : May 17, 2023, 7:43 AM IST

Updated : May 17, 2023, 7:57 AM IST

Cannes Film Festival 2023 : एक्ट्रेस सारा अली खान के कान्स डेब्यू लुक ने सबों का मन मोह लिया है. कान्स के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस उत्साह से भरी दिखीं. पढ़ें पूरी खबर..

Sara Ali Khan On Cannes red carpet
कान्स के रेड कार्पेट पर सारा अली खान

फ्रांस: एक्ट्रेस सारा अली खान ने मंगलवार को कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में अंतर्राष्ट्रीय रेड कार्पेट पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई. इस अवसर पर 'देसी ग्लैम' एनर्जी लाकर सारा एलिगेंट दिखीं और अपनी उपस्थिति की शोभा बढ़ाई. एक इंटरनेशनल मंच पर भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए, एक्ट्रेस ने कान्स 2023 के उद्घाटन समारोह में अपने शानदार ऑफ-व्हाइट 'लहंगे' के साथ देसी अंदाज में कदम रखा. वह बिल्कुल सुंदर और प्राचीन लग रही थीं.

Sara Ali Khan On Cannes red carpet
कान्स के रेड कार्पेट पर सारा अली खान

रेड कार्पेट पर मौजूद शटरबग्स से बात करते हुए, एक्ट्रेस ने कहा, 'नर्वस... मैं हमेशा किसी दिन यहां आने की ख्वाहिश रखती थीं, और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यहां हूं.' अपने लुक के बारे में बात करते हुए, सारा ने बताया, 'यह अबू और संदीप (खोसला) द्वारा बनाया गया एक पारंपरिक और आधुनिक भारतीय हस्तनिर्मित डिजाइन है मुझे हमेशा अपनी भारतीयता पर गर्व रहा है. यह दर्शाता है कि मैं कौन हूं, यह ताजा है, यह आधुनिक है और इसमें पारंपरिक जड़ें भी हैं.'

उनके कान्स डेब्यू के लिए सुंदर पोशाक भारतीय फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई थी. वर्क फ्रंट पर बात करें तो सारा अली खान विक्की कौशल के साथ मिलकर अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी 'जरा हटके जरा बच के' के प्रचार में व्यस्त हैं. इसके अलावा, वह जगन शक्ति द्वारा निर्देशित एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट 'ऐ वतन मेरे वतन' और होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' फिल्मों में भी शामिल हैं. कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 के बाद रिलीज होने वाली फिल्मों से एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें-Sara and Esha Cannes Debut : सारा अली खान-ईशा गुप्ता का Cannes डेब्यू, रेड कार्पेट के लिए निकलीं उर्वशी रौतेला

Last Updated :May 17, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.