ETV Bharat / city

बदमाशों ने घर में घुसकर की युवक से मारपीट, घायल युवक की अस्पताल में मौत

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 4:30 PM IST

उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में 8 से 10 बदमाशों ने एक युवक से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर (Miscreants assault youth in Udaipur) दी. मारपीट में युवक घायल हो गया. घायल को अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि युवक ने सोशल मीडिया पर एक आपराधिक प्रवृति के बदमाश को चुनौती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth died after clash with miscreants in Udaipur
बदमाशों ने घर में घुसकर की युवक से मारपीट, घायल युवक की अस्पताल में मौत

उदयपुर. जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में सोमवार को 8 से 10 बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर कर दी. मारपीट में घायल युवक को जब अस्पताल ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर (Youth died after clash with miscreants in Udaipur) दिया. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

परिजनों का आरोप है कि अंबामाता थाना क्षेत्र के सज्जन नगर में 8 से 10 बदमाशों ने युवक से मारपीट की. बदमाशों के हाथों में चाकू, तलवार, डंडे और लाठियां थीं. परिजनों का आरोप है कि घर में मौजूद एक गर्भवती महिला व उसके बच्चे के साथ भी मारपीट की गई. घटना के बाद से ही महिला घर से गायब बताई जा रही है. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में परिवार के लोग घायल को एमबी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान मृतक के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया. जहां बड़ी संख्या में परिजन और आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए.

पढ़ें: Dholpur: शराब के नशे में चूर सगे भाई ने किया पथराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार...तो नाराज भतीजों ने की ताऊ की पिटाई, ट्रॉमा सेन्टर में चल रहा इलाज

इस तरह की वारदात को अंजाम: मृतक अली उर्फ मोहम्मद गजाली सज्जन नगर स्थित अपने ससुराल में मौजूद था. जहां गजाली को आरोपियों ने घर के बाहर बुलाया. बाहर आने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. जान बचाने के लिए गजाली अपने घर के अंदर भाग आया. लेकिन फिर भी आरोपी नहीं माने और मारपीट जारी रखी. युवक बेसुध होकर घर के नीचे गिर गया. जिसके बाद घर के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: पाली के युवक की जोधपुर AIIMS में इलाज के दौरान मौत, परिजनों का शव उठाने से इनकार...जानें पूरा माजरा

बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ दिन पूर्व मोहम्मद गजाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर सद्दाम हुसैन को लड़ने की चुनौती दी थी. हालांकि बाद में वीडियो डिलीट कर दिया गया. सद्दाम आदतन अपराधी है. जिसके पर कई मामले थानों में दर्ज है. इस दौरान आपसी रंजिश के कारण सद्दाम ने मृतक को घर के बाहर बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने घर की प्रेग्नेंट महिला के साथ भी मारपीट की. अंबामाता थानाधिकारी सुनील टेलर ने बताया कि इस मामले में परिवार ने 5 जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया है. मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.