ETV Bharat / city

उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय में हुआ कुलपति छात्रसंघ पदाधिकारियों का सीधा संवाद, कई मांगों पर बनी सहमति

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:10 AM IST

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति छात्रसंघ पदाधिकारियों का सीधा संवाद हुआ. इस दौरान छात्रसंघ पदाधिकारियों ने जहां कुलपति के समक्ष अपनी मांगों को रखा, वहीं कुछ मांगों पर कुलपति ने मौके पर ही स्वीकृति दे दी. साथ ही कुछ को सीओडी की बैठक में रखने की बात कही है.

udaipur news, Sukhadia University, Students' Union
सुखाड़िया विश्वविद्यालय में हुआ कुलपति छात्रसंघ पदाधिकारियों का सीधा संवाद

उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पिछले सत्र के सभी विश्वविद्यालय और संगठक विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष ने कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह से सीधा संवाद किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बागड़ी ने लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करने प्लेसमेंट के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने कॉमर्स कॉलेज में नया सभा भवन बनाने और विश्वविद्यालय में डिस्पेंसरी खोलने की मांग रखी.

इसके साथ ही सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष भाग्योदय सोनी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कुलपति ने आगे चलकर बातचीत के लिए छात्र नेताओं को आमंत्रित किया है. सोनी ने विद्यालय में पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने कॉलेज लेवल पर शिकायत निवारण केंद्र बनाने की और टूटी सड़कों को ठीक करवाने गर्ल्स रूम की सुविधा बढ़ाने की और अन्य मदों के तहत साल भर लगने वाले शुल्क में कटौती करने की मांग रखी. वहीं छात्रों की मांग को कुलपति ने हाथों-हाथ घोषणा करके पूरा किया.

यह भी पढ़ें- Special: इस बार जयपुरवासी नहीं देख सकेंगे बंगाली संस्कृति की झलक, दुर्गा पूजा पर नहीं सजेंगे पंडाल

अगले 1 वर्ष तक किसी भी शुल्क में बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा की और अन्य मांगों पर भी जल्द शिरडी की बैठक के बाद फैसला करने की भी बात कही. बता दें कि उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बिना किसी प्रदर्शन और उत्पाद के छात्र नेताओं द्वारा सीधे कुलपति से संवाद हो रहा है. ऐसे में अब देखना होगा, यह संवाद विश्वविद्यालय के लिए कितना कारगर साबित हो पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.