ETV Bharat / city

उदयपुर पुलिस ने एटीएम लूट गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:16 PM IST

उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का उदयपुर पुलिस ने गुरुवार को भंडाफोड़ किया है. जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि उदयपुर के जावर माइंस क्षेत्र और सुखेर थाना क्षेत्र में भी लूट की वारदात को इसी गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था. जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Udaipur news, उदयपुर में लूट की वारदात, दो आरोपी गिरफ्तार, एटीएम लूट गुरु, rajasthan news
दो आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. शहर में जिला पुलिस के लिए गुरुवार का दिन बड़ी सफलता के नाम रहा. जिले के जावर माइंस और सुखेर थाना इलाकों में पिछले दिनों हुई एटीएम लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने पंजाब से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस आरोपियों से पुछताछ करने में जुटी है.

पुलिस ने एटीएम लूट गुरु का किया भंडाफोड़

जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरजन सिंह और रणधीर सिंह नाम के इन दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल इन बदमाशों ने पिछले महीने महज 15 दिनों के अंतराल में जावर माइंस थाना इलाके में दो अलग-अलग बैंकों के एटीएम में लूट की कोशिश की थी. तो वहीं उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में भी गैस कटर से एक एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया था. हालांकि इन सभी एटीएम लूट के प्रयासों में यह आरोपी सफल नहीं हो पाए थे.

पढ़ेंः सीकर रेप केस के आरोपियों को जल्द मिले सजा : सांसद सुमेधानंद सरस्वती

पुलिस की टीम ने जावर माइंस थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह के नेतृत्व में इन बदमाशों को पंजाब से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उदयपुर में जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि इनका एक साथी अमन अभी भी फरार है. वहीं सनी नाम के अभियुक्त की गुरजन सिंह ने पंजाब के लुधियाना में आपसी विवाद के चलते हत्या कर दी थी. जिसको लेकर भी लुधियाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल उदयपुर पुलिस इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ में जुटी है ताकि और कई बड़ी वारदातों के खुलासे हो सके.

Intro:उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का उदयपुर पुलिस ने गुरुवार को भंडाफोड़ किया उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि उदयपुर के जावर माइंस क्षेत्र और सुखेर थाना क्षेत्र में भी टीम लूट की वारदात को इसी गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हालांकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैBody:उदयपुर जिला पुलिस के लिए गुरुवार का दिन बड़ी सफलता के नाम रहा जिले के जावर माइंस और सुखेर थाना इलाकों में पिछले दिनों हुई एटीएम लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने पंजाब से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने गुरजन सिंह और रणधीर सिंह नाम के इन दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दरअसल इन बदमाशों ने पिछले महीने महज 15 दिनों के अंतराल में जावर माइंस थाना इलाके में दो अलग-अलग बैंकों के एटीएम में लूट की कोशिश की थी तो वही उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में भी गैस कटर से एक एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया था हालांकि इन सभी एटीएम लूट के प्रयासों में यह आरोपी सफल नहीं हो पाए थे Conclusion:पुलिस की टीम ने जावर माइंस थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह के नेतृत्व में इन बदमाशों को पंजाब से गिरफ्तार किया है गुरुवार को उदयपुर में जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि इनका एक साथी अमन अभी भी फरार है वही सनी नाम के अभियुक्त की गुरजन सिंह ने पंजाब के लुधियाना में आपसी विवाद के चलते हत्या कर दी थी जिसको लेकर भी लुधियाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है फिलहाल उदयपुर पुलिस इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ में जुटी है ताकि और कई बड़ी वारदातों के खुलासे हो सके
बाइट कैलाश विश्नोई, पुलिस अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.