ETV Bharat / city

Tourism in Udaipur: 'पूर्व के वेनिस' की फिर लौटी रौनक, मानसून के साथ देसी-विदेशी पर्यटकों की लगने लगी भीड़

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 10:47 PM IST

उदयपुर हत्याकांड के बाद शहर का माहौल काफी संजीदा हो गया था. काफी दिनों तक यहां कर्फ्यू भी लगा रहा. देश भर में इस घटना की चर्चा रही जिससे यहां आने वाले पर्यटकों के मन में भी डर सा बैठने लगा था, लेकिन अब फिर हालात सामान्य हो रहे हैं. पूर्व के वेनिस कहे जाने वाले उदयपुर में अब पर्यटकों की आवक (Tourists gathering started again in Udaipur) भी बढ़ने लगी है.

Tourism in Udaipur
उदयपुर पटरी पर लौटा पर्यटन

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर मे पर्यटन फिर से (Tourists gathering started again in Udaipur) गुलजार होता नजर आ रहा है. 28 जून को कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद पर्यटन क्षेत्र भी पटरी से उतरता हुआ नजर आया था. लेकिन शहर की आबोहवा में सौहार्द का वातावरण फिर से फैला और 'पूर्व का वेनिस' कहे जाने वाला इस शहर में पर्यटन व्यवसाय फिर से पटरी पर लौटने लगा है. अब पर्यटन स्थलों पर फिर से पहले की तरह ही रौनक लौटने लगी है. ऐसे में देशी-विदेशी सैलानी मानसून के दौर में उदयपुर का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अन्य व्यवसाय भी फिर से आबाद होने लगे हैं. होटल इंडस्ट्री मे लगातार बुकिंग हो रही है.

28 जून को कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पटरी से उतरा था पर्यटन
28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम तरीके से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस जघन्य हत्याकांड के बाद आरोपियों ने कन्हैयालाल के हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया. खैफ के मंजर की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों के मन में डर और शंका का माहौल उत्पन्न होने लगा. लेकिन धीरे-धीरे समय बदलता गया और स्थितियां सामान्य होने लगीं. शासन-प्रशासन की ओर से लगाए गए कर्फ्यू को भी पूर्ण रूप से हटा दिया गया. इससे लोगों में एक सौहार्दपूर्ण मैसेज गया. उदयपुर घूमने आने वालों को शासन-प्रशासन की ओर से सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. ऐसे में फिर उदयपुर अपनी पुरानी रंगत में लौटता नजर आ रहा है.

उदयपुर पटरी पर लौटा पर्यटन

उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर फिर बढ़ी पर्यटक को चहलकदमी...
दुनिया भर में अपनी खूबसूरत झीलों, ऐतिहासिक इमारतें और महल, अद्भुत होटल, मेहमान नवाजी, मेवाड़ी खानपान और संस्कृति पर्यटकों को खूब पसंद आती है. ऐसे में फिर उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट की चहलकदमी बढ़ने लगी है. उदयपुर की ऐतिहासिक फतेह सागर झील, पिछोला झील में पर्यटक बोटिंग का लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, कर्णी माता रोपवे, सज्जनगढ़, बड़ी लेक, टीडी डैम, अन्य टूरिस्ट क्षेत्रों पर पर्यटक की आवक बढ़ी है.

पर्यटक अधिकारी शिखा सक्सेना ने बताया कि 28 जून को कन्हैया लाल की हत्या के बाद पर्यटन व्यवसाय में गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अब स्थितियां बदलने के साथ पर्यटन फिर उठने लगा है. ऐसे में लगातार टूरिस्ट की इंक्वायरी हमारे पास आ रही है. ऐसे में झीलों की नगरी घूमने आने वालों का भरोसा फिर बढ़ता जा रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से भी लगातार प्रमोशन किया जा रहा है. उदयपुर में टूरिस्ट कि यहां पर बड़ी संख्या देखने को मिलेगी. वर्तमान में सभी पर्यटन क्षेत्रों पर दिन प्रतिदिन टूरिस्ट की संख्या बढ़ती जा रही है.

मानसून के दौर में पर्यटक के लिए विशेष पैकेज ऑफर...
राजेश अग्रवाल होटल एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने बताया कि कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद पर्यटन क्षेत्र को काफी प्रभाव पड़ा था. ऐसे में होटल इंडस्ट्री भी पूरी तरह प्रभावित हो गई थी. इस घटना के बाद होटलों में बुकिंग कैंसिल होने लगी थी लेकिन अब स्थितियां सामान्य होने के कारण फिर से होटलों में बुकिंग होने लगी हैं. वहीं मानसून के इस दौर में होटल इंडस्ट्री की ओर से अलग-अलग पैकेज भी ट्वीट को दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगस्त के महीने में वीकेंड एवं त्यौहार होने से पर्यटक की संख्या में इजाफा होगा.

पर्यटकों ने कहा- उदयपुर का अपना अलग रुतबा...
ईटीवी भारत की टीम भी सोमवार को उदयपुर के कई पर्यटन स्थलों पर पहुंची जहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी घूमते नजर आए. पुणे से घूमने आईं सोनाली ने कहा कि उदयपुर बेहद खूबसूरत शहर है. यहां के पुराने महल, इतिहास और झीलें अपने आप में आकर्षित करती हैं. उन्होंने कहा कि इस मानसून के दौर में उदयपुर की खूबसूरत मोहित करती है.

पिछले 5 सालों का टूरिस्ट का आंकड़ा...
राजस्थान के उदयपुर में पिछले 5 साल के टूरिस्ट के आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनिया के उन तमाम शहरों भी शामिल है जहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

वर्ष देसी पर्यटकविदेशी पर्यटक
20189,29,9302,07,016
20199,96,718 1,88,888
20203,55,8844,4643
2021 9,58,0355,025
2022 जून1,11,5001640

इन अनगिनत उपलब्धियों ने उदयपुर को नवाजा...
राजस्थान के उदयपुर का पर्यटन के मामले में दुनिया भर में डंका है. इसी सप्ताह ट्रैवल प्लस लेजर मैगजीन ने उदयपुर को दुनिया के 10 बेस्ट शहरों की लिस्ट में शामिल किया. इसमें राजस्थान के 2 शहर जयपुर और उदयपुर थे. इससे पहले भी ट्रैवल एंड लेजर मैगजीन ने अपने सर्वे में उदयपुर को दुनिया के 25 सबसे बेहतरीन शहरों में आठवीं रैंक दी थी. इनके अलावा और भी कई अनगिनत मैगजीन और उपलब्धियों ने उदयपुर का रुतबा बढ़ाया है.

Last Updated :Jul 18, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.