ETV Bharat / city

उदयपुर में वीडीओ परीक्षा के दौरान पकड़ाए 3 फर्जी कैंडिडेट्स

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 4:47 PM IST

उदयपुर शहर में शनिवार को हुए वीडीओ परीक्षा के दौरान 3 डमी कैंडिडेट्स (Dummy Candidates caught in Udaipur) को पकड़ा गया है. तीनों डमी कैंडिडेट्स को शहर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से पकड़ा गया है. इनमें से एक फर्जी अभ्यर्थी सरकारी क्लर्क है.

Dummy Candidates caught in Udaipur
उदयपुर में वीडीओ परीक्षा में पकड़ाए डमी कैंडिडेट्स

उदयपुर. शहर में शनिवार को हुए वीडीओ (VDO) परीक्षा देने के दौरान 3 फर्जी कैंडिडेट (Dummy Candidates caught in Udaipur) को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों डमी कैंडिडेट्स को वीडीओ परीक्षा के अलग-अलग सेंटर से पकड़ा गया है. उदयपुर पुलिस और डीएसटी की टीम ने इन अभ्यर्थियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के प्रतापनगर और सूरजपोल क्षेत्र के अलग-अलग सेंटर पर कार्रवाई के दौरान 3 डमी कैंडिडेट्स को पकड़ा गया है. इनमें से राजस्थान विद्यापीठ से ओमप्रकाश विश्नोई नाम का व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की जगह परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. इसके लिए आरोपी ने 10 लाख रुपए लेने की बात कबूल की है. वहीं प्रताप नगर थाना क्षेत्र के देबारी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्षवण बहादुर की जगह दूसरा व्यक्ति परीक्षा देता हुआ पाया गया.

पढ़ें. Fraud in LLB exam in Jodhpur: कांग्रेस विधायक के बेटे की जगह परीक्षा देने पहुंचा डमी कैंडिडेंट

उदयपुर एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर डीएसटी टीम और प्रताप नगर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में फर्जी कैंडिडेट ओम प्रकाश एक सरकारी बाबू है, जो दूसरे कैंडिडेट की जगह परीक्षा दे रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.