उदयपुर के दौरे पर पहुंचे सतीश पूनिया, गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 10:02 PM IST

Satish Poonia reached Udaipur
सतीश पूनिया की तस्वीर ()

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को उदयपुर के दौरे पर (Satish Poonia reached Udaipur) पहुंचे. पूनिया ने अलवर में सिख समाज के ग्रंथि पर हुए हमले को लेकर गहलोत सरकार की निंदा की.

उदयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को उदयपुर के दौरे पर (Satish Poonia reached Udaipur) हैं. इस दौरान उन्होंने शहर के महाप्रज्ञ विहार में सहकारिता प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय कार्य समिति कार्यशाला में भाग लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश पुनिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने अलवर में सिख समाज के पूर्व ग्रंथि के बदमाशों ने केस काटने के मामले में गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. पुनिया ने कहा कि आजादी के अमृत काल में द्रौपदी मुर्मू को महामहिम का स्थान मिलना देश के लिए ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि एनडीए और प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर एक जनजाति महिला राष्ट्रपति के पद पर विराजमान होंगी. ऐसे में जनजातीय समाज के लोगों ने द्रौपदी मुर्मू के अभिनंदन के लिए मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से लेकर बेणेश्वर धाम तक एक जनजाति गौरव यात्रा का आगाज किया है.

सतीश पूनिया का बयान

पढे़ें: BJP mission 2023 : कांग्रेस के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी, अगले चुनाव में बाइक की सवारी भी बचना मुश्किल- सतीश पूनिया

बता दें कि सतीश पुनिया आगामी 2 दिनों तक मेवाड़ और मारवाड़ के दौरे पर रहेंगे. जहां द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर वागड़ क्षेत्र में आदिवासी लोगों के बीच की यात्रा भी निकालने जा रहे हैं.

अलवर के घटनाक्रम को लेकर पूनिया ने उठाए सवाल: सिख समाज के व्यक्ति के साथ जिस तरह से निर्मम वारदात हुई उसको लेकर सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर जमकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अलवर मेवात का वह क्षेत्र है. जहां सर्वाधिक इस तरह की आपराधिक घटनाएं होती हैं. ऐसे में मेवात अब महफूज नहीं रहा क्योंकि दुर्भाग्य से कांग्रेस की सरकार आती है तो वहां अपराधिक शरण लेते हैं.

ईडी से पूछताछ पर पूनिया ने कांग्रेस को घेरा: सतीश पूनिया ने कहा कि इनके लोगों के पापों का पर्दा जब उठने लगा है. तब इन लोगों को लगता है कि ईडी और उसके अलावा अन्य संस्थाएं परेशान कर रही है. अगर इन्हीं के लोगों में नैतिक ईमान होता इस तरह दिल्ली की सड़कों पर बवंडर नहीं करते अपने ईमानदारी से पेश होते और अपनी बात रखते.

Last Updated :Jul 23, 2022, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.