Nav Sankalp Shivir: 20 से 50 फीसदी आरक्षण एससी-एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लिए रखेगी कांग्रेस, वरशिप एक्ट को लेकर खुर्शीद ने कही ये बात...
Updated on: May 14, 2022, 6:45 PM IST

Nav Sankalp Shivir: 20 से 50 फीसदी आरक्षण एससी-एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लिए रखेगी कांग्रेस, वरशिप एक्ट को लेकर खुर्शीद ने कही ये बात...
Updated on: May 14, 2022, 6:45 PM IST
नव संकल्प शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (samlan Khurshid speaks on Reservation in congress) ने बताया कि पार्टी में 20 से 50 फीसदी आरक्षण एससी-एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लिए रखा जाएगा और इसे लेकर प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है. वहीं दूसरी ओर खुर्शीद ने वरशिप एक्ट (samlan Khurshid on worship Act in udaipur) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
उदयपुर. नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन आज सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के पैनल से जुड़े नेता अपनी बात रखने आए. इस दौरान अपनी बात रखते हुए पैनल में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में 20% से 50% का आरक्षण एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लिए रखा जाएगा. इसे लेकर प्रस्ताव तैयार कर कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी में भेज दिया जाएगा. इस एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के कोटे में भी महिलाओं के लिए 50% कोटा रिजर्व रखा जाएगा. यानी कि अगर कहीं 30% आरक्षण रखा गया है तो उसमें से 15% उसी श्रेणी की महिलाओं के लिए सुनिश्चित होगा.
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ट्रांजेंडर्स को भी अपने साथ जोड़ेगी. कांग्रेस ने अब यह तय किया है कि पार्टी में सोशल जस्टिस एडवाइजरी काउंसिल बनेगी. इसके जरिए सोशल इंजीनियरिंग का डाटा इकट्ठा किया जाएगा और उसमें जिसकी जितनी संख्या जिस जाति की होगी उसकी उतनी ही भागीदारी कांग्रेस संगठन में होगी.
पढ़ें. प्रियंका के करीबी आचार्य प्रमोद का बड़ा बयान...कहा- परिवर्तन संसार का नियम, पायलट के साथ होगा इंसाफ
खुर्शीद बोले- अयोध्या राम मंदिर को छोड़कर बाकी सभी मंदिरों में रहनी चाहिए 1947 वाली स्थिति, वरशिप एक्ट हो लागू
वरशिप एक्ट को लेकर सलमान खुर्शीद ने आज बड़ा बयान (samlan Khurshid on worship Act in udaipur) दिया है. कहा कि हमने जो वरशिप एक्ट बनाया था उसमें राम मंदिर और अयोध्या विवाद को छोड़कर देश के सभी धार्मिक स्थलों की यथास्थिति 1947 के समान बनी रहे. इसका प्रावधान था कि अब वर्तमान में जिस तरीके का मामला चल रहा है उसमें यह एक्ट लागू होना चाहिए ताकि समाज और सोसाइटी में आपसी भाईचारा और संबंध बने रहें.
