ETV Bharat / city

Russia Ukraine War: यूक्रेन से 20 बच्चे पहुंचे डबोक एयरपोर्ट उदयपुर, कलेक्टर ने किया स्वागत

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 11:22 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच बहुत से भारत के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. स्टूडेंट्स को वहां से जल्द से जल्द निकलने के प्रयास भारत की सरकार लगातार कर रही है. इसी कड़ी में उदयपुर संभाग के 20 बच्चे यूक्रेन से मंगलवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे.

Russia Ukraine War
यूक्रेन से 20 बच्चे पहुंचे डबोक एयरपोर्ट

उदयपुर. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच बहुत से छात्र यूक्रेन में फंसे (Rajasthan Students Stranded In Ukraine) हुए हैं. स्टूडेंट्स को वहां से जल्द से जल्द निकलने के प्रयास भारत की सरकार लगातार कर रही है. हालांकि राजस्थान के छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जिन्हें लगातार भारत वापस लाया जा रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर संभाग के 20 बच्चे यूक्रेन से मंगलवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट (20 Student Arrived At Dabok Airport Udaipur) पहुंचे. उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे पर शासन प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

यूक्रेन से लौटे ज्यादातर बच्चे डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर के रहने वाले हैं. दिल्ली से उदयपुर पहुंचे इन बच्चों को रिसीव करने के लिए कलेक्टर ताराचंद मीणा और एडीएम सिटी अशोक कुमार डबोक खुद एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर और एडीएम ने सभी बच्चों का किया स्वागत. वही कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बच्चों से बातचीत करते हुए वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली. उनके अध्ययन और यूक्रेन प्रवास के अनुभवों के बारे में बातचीत की. डबोक एयरपोर्ट से सभी बच्चों को सरकार के खर्चें पर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, नाथद्वारा निवास पर भिजवाया गया.

पढ़ें : Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे धौलपुर के 3 विद्यार्थी...सरकार और मीडिया से मांग रहे मदद, बॉर्डर पर भूखे-प्यासे खड़े हैं विद्यार्थी

गौरतलब है कि यूक्रेन में फंसे राजस्थान के बच्चों को लगातार भारत वापस लाया जा रहा है. शनिवार को भी 6 बच्चों भारत पहुंचे थे. भारत सरकार के तमाम प्रयासों के चलते ही बच्चों को सकुशल भारत लाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.