ETV Bharat / city

Congress Camps In Udaipur: उदयपुर में बाड़ेबंदी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात मुख्यमंत्री गहलोत आज संभालेंगे मोर्चा

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:14 AM IST

10 जून को राज्यसभा की सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस अति संवेदनशील (Congress Camps In Udaipur) दिखाई दे रही है. बाड़ेबंदी के जरिए विधायकों को इकट्ठा रखने की कोशिश इसका ही प्रमाण है. कांग्रेस और पार्टी के समर्थक 90 से ऊपर विधायक जिस रिसॉर्ट में मौजूद हैं वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.

Congress Camps In Udaipur
बोर न हों विधायक इसका रखा जा रहा ख्याल

उदयपुर. प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों (Rajyasabha Election 2022) पर होने वाले उपचुनाव के बीच आज कांग्रेस की बाड़ेबंदी का दूसरा (Congress Camps In Udaipur) दिन है. जानकारी के मुताबिक 90 से ज्यादा विधायक यहां मौजूद हैं. इसमें राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्री भी शामिल हैं. खबर है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधायकों से मिलने के लिए जयपुर से स्पेशल प्लेन से आज डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहीं से सीएम रिसॉर्ट ताज अरावली में विधायकों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान ताज अरावली रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री विधायकों की बैठक लेंगे.

ताज अरावली रिसोर्ट छावनी में तब्दील: रिसॉर्ट ताज अरावली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. करीब डेढ़ सौ से अधिक पुलिसवालों की तैनाती की गई है. रिसॉर्ट के 300 फीट की गहराई में अलग-अलग चेकपोस्ट पर ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही ताज अरावली रोड पर जगह-जगह बैरेकेडिंग लगाई गई है जिस पर चौबीसों घंटे ड्यूटी दी जा रही है. हर गाड़ी के कागजातों की गहनता से जांच की जा रही है. एक तरह से पूरे अरावली होटल को अभेद्य दुर्ग में तब्दील कर दिया गया है. इतना ही नहीं पुलिस को आगे से सख्त निर्देश है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना आईडी वेरीफिकेश्न के अंदर प्रवेश न करने (Horse Trading Fear And Congress MLAs Camping) पाए. साथ ही विधायकों को लेकर भी फरमान है. जिसके मुताबिक विधायक भी रिसॉर्ट में दाखिल होने के बाद बिना स्वीकृति बाहर नहीं जा सकेगा.

पढ़ें- Congress MLA Baricading: बाड़ेबंदी में उदयपुर पहुंचे सचिन पायलट...कहा- तीनों सीट कांग्रेस ही जीतेगी

अब तक 90 पार, पहुंचेंगे सीएम आज: रिसॉर्ट में अब तक 90 से ज्यादा विधायकगण मौजूद हैं. इसमें एक दर्जन भर मंत्री भी शामिल है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आज लाव लश्कर संग यहां पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक वो विधायकों से गुप्त चर्चा के बाद विशेष निर्देश जारी करेंगे. शुक्रवार दोपहर को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राज्यसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी भी पहुंचे थे. देर शाम पायलट अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Congress Camps In Udaipur
बाडे़बंदी में लंच, डिनर और सियासी गपशप

होटल में विधायकों के लिए कल्चर प्रोग्राम और शाही व्यंजन: रिसॉर्ट में विधायकों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया (Congress Camps In Udaipur) है. शुक्रवार रात को विधायकों के लिए कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया गया. उदयपुर लोक कला मंडल के करीब 14 कलाकारों ने लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी. ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें राजस्थानी लोकनृत्य का आनंद लेते विधायक देखे जा सकते हैं. विधायकों को शाही भोजन परोसा जा रहा है. बाड़ेबंदी में MLA विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं. खासतौर में राजस्थानी और मेवाड़ी व्यंजनों का भी विधायकों और मंत्रियों ने लुत्फ उठाया. लंच डिनर की फोटो भी सामने आई महिला विधायकों ने सेल्फी और सियासी गपशप में दिन बिताया. प्रत्येक विधायक के लिए 1-1 रूम बुक करवाया गया है. बाड़ेबंदी के दूसरे दिन विधायकों को मॉर्निंग वॉक के साथ क्रिकेट और बॉलीवॉल खेलते भी देखा गया. खास बात ये कि सारी व्यवस्था रिसॉर्ट के भीतर की गई बाहर जाने की इजाजत किसी को नहीं दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.