ETV Bharat / city

Raghuveer Meena Target Gulabchand kataria: 'गांधी परिवार को कटारिया के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं'

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 11:02 PM IST

राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया के दिए गए बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है. सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा ने कटारिया पर निशाना (Raghuveer Meena Target Gulabchand kataria) साधते हुए कहा है कि गांधी परिवार को उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अनर्गल बातें कर वह जनता को मुद्दों से भटका रहे हैं.

Raghuveer Meena Target Gulabchand kataria
रघुवीर मीणा का कटारिया पर सवाल

उदयपुर. जिले में भाजपा की ओर से आयोजित जन आक्रोशित रैली में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान पर कटाक्ष किया था. कटारिया के बयान पर कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा (Raghuveer Meena Target Gulabchand kataria) ने उन पर निशाना साधा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा ने कटारिया के इस बयान पर सख्त आपत्ति जताई है. मीणा ने कहा कि जिस तरह की भाषा का कटारिया प्रयोग कर रहे हैं वह शर्म की बात है. राहुल गांधी को पप्पू कहना और किसी के धर्म पर सवाल उठाना यह उनकी फितरत रही है.

रघुवीर मीणा का कटारिया पर सवाल

पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कटारिया के जवाब देते हुए कहा की गांधी परिवार आज से नहीं, वर्षों से सारे त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाता आया है. इसकी फोटो दिखाते हुए कटारिया को कहा कि वे खुद अपने महापुरुषों और सनातन पर्वों को कितना महत्व देते है ये उनकी ओर से पूर्व में महाराणा प्रताप और भगवान राम पर दिये गए बयान से जगजाहिर है.

पढ़ें. Gehlot Government Third Anniversary: कर्मठशील कार्यकर्ताओें की संगठन में बढ़ेगी भागीदारी -गोविंद सिंह डोटासरा

अनर्गल बयान देकर कटारिया मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को कटारिया के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. कटारिया लोकतंत्र में अमर्यादित भाषा से गंदगी फैला रहे हैं.

Last Updated : Dec 17, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.