ETV Bharat / city

उदयपुर में ऑपरेशन क्लीन किया गया शुरू, 31 लोगों को पकड़ने के लिए इनाम राशि घोषित

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:04 PM IST

उदयपुर में जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पिछले दिनों हुई चोरी लूट की वारदातों का खुलासा किया. साथ ही उन्होंने ऑपरेशन क्लीन की भी जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी थाना अधिकारियों और अन्य अधिकारियों से मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें ऑपरेशन क्लीन अभियान शुरू करने के साथ ही दो चीजों पर विशेष जोर दिया गया है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, udaipur news, rajasthan news
उदयपुर में ऑपरेशन क्लीन किया गया शुरू

उदयपुर. जिले में अब अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी पिछले दिनों हुई चोरी लूट की वारदातों का खुलासा किया. साथ ही उन्होंने ऑपरेशन क्लीन उदयपुर की भी जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी थाना अधिकारियों और अन्य अधिकारियों से मंगलवार को बैठक हुई.

उदयपुर में ऑपरेशन क्लीन किया गया शुरू

जिसमें ऑपरेशन क्लीन अभियान शुरू करने के साथ ही दो चीजों पर विशेष जोर दिया गया है. पहला अवैध शराब को लेकर जो कि ग्रामीण एरिया के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि एनडीपीएस को लेकर भी काम किया जाएगा, क्योंकि झीलों का शहर उदयपुर में भारी संख्या में बाहर से पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी लूट और घटनाएं जो घटित होती हैं या चोरी की वारदातों को ऑपरेशन क्लीन के माध्यम से कम किया जाएगा.

पिछले दिनों कार्रवाई करने को लेकर उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों में अवैध शराब को लेकर जिले में 123 प्रकरण दर्ज किए हैं. 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लगभग 800 लीटर शराब जप्त की गई है. वहीं, 4 हजार लीटर अवैध देसी शराब ग्रामीण क्षेत्र में निकाली जा रही थी. उनकी भट्टियों को निरस्त किया गया है. इसके साथ ही शहर में पिछले 3 दिनों में 13 एनडीपीएस के केस दर्ज कर 2 किलो चरस 8 किलो डोडा चूरा के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि सभी थाना अधिकारियों को इस अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है. इसके साथ ही पिछले 10 सालों के मोस्ट अपराधियों की सूची में 31 लोगों के खिलाफ जिन पर आजीवन कारावास या इससे ऊपर की सजा है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनपर 5 हजार की इनाम डिक्लेअर की गई है. उन्होंने कहा कि शहर के हमने 13 पॉइंट ऐसे चयनित किए हैं.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, बोले- तत्काल बहाल किए जाएं पंचायतों के वित्तीय अधिकार

जहां पुलिस लाइन से जाब्ता अतिरिक्त दिया जाएगा. जिनको रिफ्लेक्टिव जैकेट दी जा रही है. जिनको ब्रेथ एनालाइजर दिया जा रहा है और एक रजिस्टर भी उनके पास रहेगा. इन चिन्हित पॉइंट से निकलने वाले रात को 11 बजे से शाम 5 बजे तक हर चीज की मॉनिटरिंग के साथ रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा. जिससे लूट और अन्य घटनाओं पर लगाम लग सके. इसी के साथ उन्होंने कहा कि ऑपरेशन क्लीन के उन इलाकों में जहां भीड़भाड़ रहती है. ऐसी घटना स्थलों को देखते हुए क्षेत्र के थाना अधिकारी शाम 6 बजे से 9 बजे तक पैदल गश्त करेंगे. जिससे लोगों में पुलिस के बीच और कम्युनिकेशन बन सके. इसी के साथ उन्होंने पिछले दिनों हुई चोरी और लूट की वारदातों का भी खुलासा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.