ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद भी छात्रों के लिए 365 दिन संघर्ष करूंगा: NSUI प्रत्याशी

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:30 PM IST

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरूवार से नामांकन दाखिल किए गए. जिसके बाद प्रत्याशियों की तस्वीरें साफ हो चुकी है. वहीं 27 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे और अगले दिन 28 अगस्त को परिणाम आएगा. संभाग के सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी मोहनलाल सुखाड़िया के एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहित शर्मा से ईटीवी भारत ने बात की.

nsui student election candidate, एनएसयूआई छात्रसंघ अध्यक्ष उम्मीदवार

उदयपुर. संभाग के सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी मोहनलाल सुखाड़िया में छात्रसंघ चुनाव का प्रचार परवान पर है. यहां एबीवीपी और एनएसयूआई के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं तो वहीं उम्मीदवार अब छात्रों से डोर टू डोर कैंपेन कर समर्थन में जुटे हैं. ईटीवी भारत ने भी सुखाड़िया विश्वविद्यालय के एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहित शर्मा से बातचीत की और जानने की कोशिश की उनके चुनावी मुद्दे क्या है.

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: नामांकन भरने जा रही ABVP उम्मीदवार के साथ मारपीट...निरस्त हो सकता है छात्रसंघ चुनाव

उदयपुर में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. एबीवीपी और एनएसयूआई के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दम लगा रखे है. सभी छात्र नेता आम छात्रों के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी से बागी होकर एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के दावेदार बने मोहित शर्मा का कहना है कि वह छात्र संघ चुनाव में अगर जीतते हैं तो उनकी प्रमुखता सुखाड़िया विश्वविद्यालय में डिस्पेंसरी स्थापित करने के साथ ही छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित डिजिटल लाइब्रेरी उपलब्ध कराने की होगी. ताकि आम छात्र समय के साथ शिक्षा के नए स्तर को समझ और जान सकें.

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से एनएसयूआई प्रत्याशी मोहित शर्मा से बात

वही ईटीवी भारत से बातचीत में मोहित ने कहा कि यह छात्र संघ चुनाव एक आम छात्र का चुनाव है और मुझे एनएसयूआई के साथ एबीवीपी के छात्रों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. क्योंकि मैं एबीवीपी काम छात्र था और आम छात्र को जब तवज्जों नहीं दी गई, तो एबीवीपी का हर आम छात्र अब मेरे साथ है. वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी के राष्ट्रवाद को लेकर किए जा रहे प्रचार पर भी मोहित ने अपनी बात रखी और कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धारा 370 हटाने का समर्थक हूं और कांग्रेस पार्टी के कई नेता उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं.

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: मतदान प्रक्रिया से रूबरू हुईं छात्राएं, उम्मीदवारों ने की मन की बात

आपको बता दें कि हाल ही में मोहित शर्मा एबीवीपी से बागी होकर एनएसयूआई ज्वाइन कर अध्यक्ष पद के दावेदार बने. ऐसे में इस चुनाव में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. जहां एबीवीपी के प्रत्याशी राष्ट्रवाद को लेकर चुनावी मैदान में है, तो वहीं एनएसयूआई का प्रत्याशी आम छात्रों को खुद का साथी बताकर चुनाव में उतरा हुआ है.

Intro:उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का प्रचार चरम पर है एबीवीपी और एनएसयूआई के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं तो वही उम्मीदवार अब छात्रों से डोर टू डोर कैंपेन कर प्रचार में जुटे हैं आज ईटीवी भारत ने भी सुखाड़िया विश्वविद्यालय के एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहित शर्मा से बातचीत की और जानने की कोशिश की उनके चुनावी मुद्दे


Body:उदयपुर में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है एबीवीपी और एनएसयूआई के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रखा है सभी छात्र नेता आम छात्रों के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं तो वही छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी से बागी होकर एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के दावेदार बने मोहित शर्मा का कहना है कि वह छात्र संघ चुनाव में अगर जीतते हैं तो उनकी प्रमुखता सुखाड़िया विश्वविद्यालय में डिस्पेंसरी स्थापित करने के साथ ही छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित डिजिटल लाइब्रेरी उपलब्ध कराने की होगी ताकि आम छात्र समय के साथ शिक्षा के नए स्तर को समझ और जान सके वही ईटीवी भारत से बातचीत में मोहित ने कहा कि यह छात्र संघ चुनाव एक आम छात्र का चुनाव है और मुझे एनएसयूआई के साथ एबीवीपी के छात्रों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है क्योंकि मैं एबीवीपी काम छात्र था और आम छात्र को जब तवज्जो नहीं दी गई तो एबीवीपी का हर आम छात्र अब मेरे साथ है वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी के राष्ट्रवाद को लेकर किए जा रहे प्रचार पर भी मोहित ने अपनी बात रखी और कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धारा 370 हटाने का समर्थक हूं और कांग्रेस पार्टी के कई नेता उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं


Conclusion:आपको बता दें कि हाल ही में मोहित शर्मा एबीवीपी से बागी होकर एनएसयूआई ज्वाइन कर अध्यक्ष पद के दावेदार बने ऐसे में इस चुनाव में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है जहां एबीवीपी के प्रत्याशी राष्ट्रवाद को लेकर चुनावी मैदान में है तो वहीं एनएसयूआई का प्रत्याशी आम छात्रों को खुद का साथी बताकर चुनाव में उतरा हुआ है ऐसे में अब देखना होगा छात्र संघ चुनाव में आम छात्र किसे अपना मत एवं समर्थन देते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.